ताजा बर्फबारी से चमक उठी धौलाधार की पहाड़‍ियां, मैदानी क्षेत्र में बारिश से किसानों को राहत

Fresh Snowfall on Dhauladhar जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाडि़यों ने फिर से चांदी सा आवरण ओढ़ लिया है। मंगलवार को हुई बारिश व ऊंची चोटियों में हिमपात से तामान में भी गिरावट आई है। वहीं धौलाधार फिर से बर्फ से चमक उठा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:09 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:09 AM (IST)
ताजा बर्फबारी से चमक उठी धौलाधार की पहाड़‍ियां, मैदानी क्षेत्र में बारिश से किसानों को राहत
जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाडि़यों ने फिर से चांदी सा आवरण ओढ़ लिया है।

धर्मशाला, जेएनएन। Fresh Snowfall on Dhauladhar, जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाडि़यों ने फिर से चांदी सा आवरण ओढ़ लिया है। मंगलवार को हुई बारिश व ऊंची चोटियों में हिमपात से तामान में भी गिरावट आई है। वहीं धौलाधार फिर से बर्फ से चमक उठा है। मंगलवार रात को बारिश भी हुई और तेज हवा भी चली। हालांकि हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली गुल रही। जबकि किसानों के लिए कहीं पर राहत तो कहीं पर यह बारिश आफत साबित हुई। तूफान चलने से कुछ जगह फसलों को नुकसान भी हुआ है। हालांकि पहाड़ पर फिर से बर्फ देखकर सभी खुश हैं।

ऐसे किसान जिनकी गेहूं की फसल पक चुकी है, वह कुछ निराश लग रहे हैं। लेकिन जो किसान अपने खेतों को अभी सींचने की योजना बना रहे थे और उनकी गेहूं हरी है वह बारिश से काफी खुश हैं। बुधवार को सुबह मौसम साफ है और धूप निकली है।

chat bot
आपका साथी