दलाई लामा बोले, सीमाओं पर शांति कायम रखने की ओर हों प्रयास; कुछ भी करने से पहले बुद्धिमता से काम लें

Dalai Lama लोगों को कोई भी कदम उठाने से पहले बुद्धिमता से काम लेना चाहिए। आज कई लोग बिना कुछ सोचे समझे घातक कदम उठा लेते हैं जिसके बाद में बुरे परिणाम सहने पड़ते हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:18 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:18 AM (IST)
दलाई लामा बोले, सीमाओं पर शांति कायम रखने की ओर हों प्रयास; कुछ भी करने से पहले बुद्धिमता से काम लें
दलाई लामा बोले, सीमाओं पर शांति कायम रखने की ओर हों प्रयास; कुछ भी करने से पहले बुद्धिमता से काम लें

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। लोगों को कोई भी कदम उठाने से पहले बुद्धिमता से काम लेना चाहिए। आज कई लोग बिना कुछ सोचे समझे घातक कदम उठा लेते हैं, जिसके बाद में बुरे परिणाम सहने पड़ते हैं। इसलिए समाज के लोग अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें, ताकि किसी दूसरे को उनकी गलती का खामियाजा न भुगतना पड़े। दलाई लामा एक निजी चैनल से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने निहत्थे अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस द्वारा हत्या के बाद अमेरिका और दुनिया में फैले विरोध प्रदर्शनों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनता कानून को अपने हाथ में न ले।

हालांकि जनता के पास भी कई शक्तियां हैं पर किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। दलाई लामा ने कहा कि सबसे पहले लोगों को अधिक बुद्धिमानी से सोचना चाहिए, ताकि कहीं पर कोई भी गलत कार्य उनके द्वारा न होने पाए। उन्होंने हाल ही में चीन के साथ भारत की सीमा पर तनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि इस झड़प में भारत के करीब 20 सैनिक शहीद हुए, जो दुखद है।

भारत और चीन के बीच हाल के दिनों में प्रतिस्पर्धा की कुछ भावना है, लेकिन सीमाओं पर शांति के प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने उन डॉक्टरों और नर्सों की प्रशंसा की जो रात-दिन कोरोना संक्रमित रोगियों की देखभाल कर रह हैं। उन्होंने कहा कि हम आपसी सहयोग से इस महामारी से निजात पा लेंगे।

chat bot
आपका साथी