धर्मशाला टी-20: आखिरी दिन टिकट रिफंड करवाने उमड़ी भीड़, रोजाना पहुंचे इतने लोग; जानिए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बारिश के कारण रद हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की टिकटों का रिफंड करवाने का आज अाखिरी दिन है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:09 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 03:44 PM (IST)
धर्मशाला टी-20: आखिरी दिन टिकट रिफंड करवाने उमड़ी भीड़, रोजाना पहुंचे इतने लोग; जानिए
धर्मशाला टी-20: आखिरी दिन टिकट रिफंड करवाने उमड़ी भीड़, रोजाना पहुंचे इतने लोग; जानिए

धर्मशाला, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बारिश के कारण रद हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की टिकटों का रिफंड करवाने का आज अाखिरी दिन है। रोजाना सैकड़ों लोग स्‍टेडियम पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी भी सैकड़ों की संख्या में लोग बाॅक्स आॅफिस पहुंचे। सुबह दस बजे से शाम तक करीब पांच सौ लोगों ने टिकटों के पैसे वापस लिए। इस दौरान आॅनलाइन टिकट लेने वाले दर्शकों ने भी टिकट जमा करवाए।

धर्मशाला में 15 सितंबर रविवार को मैच बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच रद करना पड़ा था, जिसके बाद लोगों ने टिकट रिफंड का मामला एचपीसीए के समक्ष उठाया था। जिसके बाद बीसीसीआई और पेटीएम ने मैच रद होने के बाद मायूस लौटते क्रिकेट प्रेमियों को उनके टिकट के पैसे रिफंड करने का फैसला लिया था। 19 सितंबर से शुरू हुई टिकट रिफंड की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। इसके तहत दर्शक स्टैंड के हिसाब से अपने टिकट रिफंड कर सकते हैं।

वहीं आॅनलाइन टिकट लेने वाले दर्शकों को उनका पैसा सीधे उनके अकाउंट में रिफंड हो जाएगा। एचपीसीए के प्रशासनिक प्रबंधक कर्नल एचएस मन्हास ने बताया कि 22 सितंबर तक ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक टिकट का पैसा रिफंड करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी