रामपुर से धर्मशाला आ रही बस बर्फ पर फ‍िसलकर दुर्घटनाग्रस्‍त, बाल बाल बची 30 सवारियां, देखें तस्‍वीरें

Narkanda Bus Accident जिला शिमला के नारकंडा में धर्मशाला से ज्यूरी जा रही बस बर्फ पर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 03:22 PM (IST)
रामपुर से धर्मशाला आ रही बस बर्फ पर फ‍िसलकर दुर्घटनाग्रस्‍त, बाल बाल बची 30 सवारियां, देखें तस्‍वीरें
रामपुर से धर्मशाला आ रही बस बर्फ पर फ‍िसलकर दुर्घटनाग्रस्‍त, बाल बाल बची 30 सवारियां, देखें तस्‍वीरें

शिमला, जेएनएन। जिला शिमला के नारकंडा में रामपुर से धर्मशाला जा रही बस बर्फ पर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराकर रुक गई। चालक की होशियारी से 30 सवारियों की जान बाल बाल बच गई। चालक ने होशियारी बरतते हुए बस की ब्रेक छोड़ दी, यदि चालक ब्रेक लगाए रखता तो बस ने फ‍िसलते रहना था व खाई में भी गिर सकती थी।

चालक की होशियारी से बड़ा हादसा टल गया। चालक ने जैसे ही बस को फ‍िसलते देखा उसने तुरंत ब्रेक से पांव उठाकर लोगों की जान सुरक्षित बचा लिया। बस सवारियों से भरी थी। गनीमत रही कि सवारियां बाल-बाल बच गईं। वीरवार सुबह 9:15 पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जो रामपुर से धर्मशाला जा रही थी। नारकंडा से 800 मीटर दूर बर्फ पर स्किड होकर पैरापिट से जा टकराई।

प्रदेश में बर्फ़बारी का दौर शुरू होने से लोगो को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ बर्फ के दौरान सड़क पर वाहनों के स्किड होने की खबरें सामने आ रही है। रामपुर से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नारकंडा में सड़क से बाहर हो गई।

शिमला जिला की कुपवी उपतहसील से वाया हरिपुरधार शिमला की तरफ आ रही एचआरटीसी बस बर्फ पर फ‍िसल गई। बस में 25 यात्री सवार थे, जिनकी जान खतरे में पड़ गई। लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

chat bot
आपका साथी