धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू दिखाई जाएंगी 100 से अधिक फिल्में

जागरण संवाददाता धर्मशाला धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआइएफएफ) के नौवें संस्क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:32 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:32 AM (IST)
धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू 
दिखाई जाएंगी 100 से अधिक फिल्में
धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू दिखाई जाएंगी 100 से अधिक फिल्में

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआइएफएफ) के नौवें संस्करण का वीरवार को ऑनलाइन शुभारंभ हुआ। डीआइएफएफ चार नवंबर तक चलेगा। इस बार कोरोना के कारण फेस्टिवल ऑनलाइन ही संचालित किया जाएगा।

इस दफा 40 देशों के निर्देशकों की ओर से निर्देशित 100 से अधिक फिल्में, फीचर कथाएं व वृत्तचित्र फेस्टिवल के दौरान दिखाए जाएंगे। निर्देशक लॉरेंस लेक यूके की बेबी टीथ, शैनन मर्फी ऑस्ट्रेलिया की एक्साइल, विसेन मोरिना जर्मनी, बेल्जियम की कोसोवो फीवर, निर्देशक माया की दारिन, टार्जन नासर अरब की नासर, निर्देशक इसाबेल की लिबरटी, निर्देशक पिएत्रो मार्सेलो इटली की वाईश, निर्देशक व्हिप्पी टोआ की लेवुका गुटेनटेनबिल लिसिलिकी मैटासिला, जॉर्ज मरीना अलोफागिया की मैककार्टनी, निर्देशक मकोतो नगाहिसा जापान की याल्दा और नाइट फॉर फॉरगिवनेस व निर्देशक मसूद भक्षी ईरान की फिल्में दिखाई जाएंगी।

इंटरनेशनल डाक्यूमेंटरी में निर्देशक आरुम पार्ककेंग दक्षिण कोरिया की मेरे पिता की भूमि, निर्देशक एलेक्जेंडर बर्मन की ओलिवियर पोललेट और फ्रांस अवर टाइम मशीन, निर्देशक यांग सन की एस, लियो च्यांग चीन के पुनर्मिलित, निदेशक मीरा जारगिल डेनमार्क की द स्टोरी ऑफ प्लास्टिक, निर्देशक देया स्कोलबर्ग यूएसए सिनेमा के अनलॉकिग डोर, निर्देशक नेजऱ एंड्री यूएई की एक शिक्षक के दर्शन, निर्देशक जाप वीरोवेन नीदरलैंड्स की वी हैव बूट्स, निर्देशक इवांस चान की हांगकांग शामिल है। इसके अलावा शॉर्ट फिल्मों में निर्देशक करिश्मा देव दुबे की भारतद्धय विग, निर्देशक अत्नु मुखर्जी की भारतद्धय यार्न, निर्देशक एंड्रयू क्राकोवर यूएसए की बेयर ट्री•ा इन द मिस्ट, निर्देशक राजन कठैत की नेपाल लाली, निर्देशक अभिरूप बसुध की आवारा कुत्ते रात में बाहर निकलते हैं, निर्देशक हमजा बंगश की पाकिस्तान और द सी, निर्देशक कैमरन रिच‌र्ड्स यूके की फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक रीतू सरीन व तेजिग सोनम ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का कोरोना के कारण ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी