पेंशनरों ने मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर जताया रोष

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्ज सभा की मासिक बैठक शुक्रवार को प्रधान सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेंशनर्ज की लंबित मांगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:45 PM (IST)
पेंशनरों ने मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर जताया रोष
पेंशनरों ने मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की मासिक बैठक प्रधान सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेंशनरों की लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही मेडिकल बिलों के भुगतान में हो रही देरी पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में मांग उठी कि 2006 से पहले 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को न्यायालय के निर्णय अनुसार पूरी पेंशन दी जाए। बैठक में पेंशन भोगियों का आह्वान किया कि 20 दिसंबर से पहले जीवित प्रमाणपत्र पेंशन सेल में जमा करवाएं, ताकि पेंशन भुगतान सुचारू रूप से हो सके। इस मौके पर सचिव डॉ. सुदर्शन भटेड़िया, कोषाध्यक्ष ठाकुर चत्तर ¨सह, संयुक्त सचिव मनसा राम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी