शानन परियोजना की खाली भूमि वापस ली जाए

शानन पनविद्युत परियोजना के प्रथम चरण का निर्माण वर्ष 1930 में तथा इसका दूसरा विस्तार वर्ष 19

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 11:50 PM (IST)
शानन परियोजना की खाली भूमि वापस ली जाए
शानन परियोजना की खाली भूमि वापस ली जाए

संवाद सूत्र, बरोट : शानन पन विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान अधिग्रहीत की गई सैंकड़ों बीघा भूमि पर कोई काम नहीं हुआ है। इसे सरकार को वापस लेना चाहिए, ताकि क्षेत्र में रुके विकास कार्य हो सकें। यह बात जिला भाजपा महासचिव काहन ¨सह ठाकुर ने जारी बयान में कही। उन्होंने बताया कि बरोट व आसपास सरकार की ओर से बहुत से निर्माण व विकास कार्य प्रस्तावित हैं परंतु भूमि की कमी के कारण सब कार्य लंबित पड़े हैं। अगर शानन प्रोजेक्ट की खाली भूमि वापस मिल जाए तो काफी लंबित निर्माण कार्य हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा से हस्तक्षेप की मांग की है। सांसद राम स्वरूप शर्मा का कहना है कि स्थानीय लोगों की मांग बिलकुल सही है। इसे पंजाब सरकार व लोकसभा में उठाकर लोगों को न्याय दिलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी