Car Accident: मंडी में कार खाई में गिरी, दिल्‍ली निवासी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

Delhi Car Accident in Himachal जिला मंडी में कमांद के पास दिल्‍ली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दिल्‍ली के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बेहद भयावह था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:57 PM (IST)
Car Accident: मंडी में कार खाई में गिरी, दिल्‍ली निवासी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत
जिला मंडी में कमांद के पास दिल्‍ली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

मंडी, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के मंडी दिल्‍ली नंबर की कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें पिता-पुत्र व एक अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि शामिल है। आइआइटी मंडी से 14 किलोमीटर दूर मंडी कमांद बजौरा मार्ग पर रविवार सुबह दिल्‍ली नंबर की गाड़ी कई मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी कमांद को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हताहत तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। तीनों को एम्बुलेंस में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद पहुंचाया गया, वहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

रमेश चंद पुत्र उत्तम चंद निवासी केएच 584 छत्तरपुर नजदीक बड़ी मस्जिद दक्षिण दिल्ली, हरवीन संधू पुत्र बख्शी राम ए54 जैन कालोनी वार्ड 3 उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली व योगेश पुत्र रमेश चंद केएच 584 छतरपुर हादसे का शिकार हो गए। डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने इसकी पुष्टि की है। रमेश चंद व योगेश पिता पुत्र थे। बताया जा रहा है इन्‍होंने कुल्लू में बस स्टैंड निर्माण का ठेका लिया हुआ था। इसी काम के सिलसिले में ये लोग हिमाचल आए हुए थे। गाड़ी हरवीन चला रहा था। कुल्‍लू से वापस दिल्‍ली जाते वक्‍त यह हादसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी