देहरा के विधायक होशियार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए 30 ऑक्सीमीटर Kangra News

Dehra MLA Hoshiyar Singh देहरा के विधायक होशियार सिंह ने सीएमओ कार्यालय को 30 अॉक्सीमीटर भेंट किये। विधायक ने जनता से फिर से अपील की यदि आवश्यक काम है तो ही घर से निकलें अन्यिाा घर पर रहें सुरक्षित रहें।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:03 AM (IST)
देहरा के विधायक होशियार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए 30 ऑक्सीमीटर Kangra News
देहरा के विधायक होशियार सिंह ने सीएमओ कार्यालय को 30 अॉक्सीमीटर भेंट किये।

बिलासपुर (कांगड़ा), संवाद सहयोगी। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने सीएमओ कार्यालय को 30 अॉक्सीमीटर भेंट किये। विधायक ने जनता से फिर से अपील की यदि आवश्यक काम है तो ही घर से निकलें, अन्यिाा घर पर रहें सुरक्षित रहें। सीएमओ के निजी सचिव सुरेश कुमार को विधायक होशियार सिंह की तरफ से उनके मीडिया प्रभारी अजय गुलेरिया ने 30 आक्सीमीटर भेंट किए। यह अॉक्सीमीटर कोरोना पॉजिटिव लोगों की सुपोर्ट व इलाज के लिए अस्पताल में प्रयोग में लाए जाएंगे।‌

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद रिकवरी रेट 78 फीसद, देखिए आंकड़े

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना से रिकॉर्ड 48 मरीजों की मौत, 3824 नए मामले

होशियार सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा देहरा क्षेत्र में सभी अस्पताल व डिस्पेंसरियों में ऑक्सीमीटर की कमी नहीं आने दी जाएगी और जो भी हर संभव जरूरत होगी, उसको पूरा किया जाएगा। साथ ही विधायक ने आम जनता से पुनः आग्रह किया है कि वे ज्यादा समय घर पर ही रहें, बिना काम के बाहर न निकलें व मास्क का पूरा समय उपयोग करें और सरकार व प्रशासन द्वारा दिए दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

chat bot
आपका साथी