कोरोनाकाल में शारदीय नवरात्रों में 50 हजार श्रद्धालु ही पहुंचे ज्वालामुखी मंदिर, चढ़ावे में आई कमी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में इस बार कोरोना के साए से शारदीय नवरात्रों में चढ़ावे में लाखों की कमी दर्ज की गई है। शारदीय नवरात्रों में जहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचते थे इस बार कुल 50 हजार श्रद्धालु ही दर्शनों को पहुंचे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:33 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:35 AM (IST)
कोरोनाकाल में शारदीय नवरात्रों में 50 हजार श्रद्धालु ही पहुंचे ज्वालामुखी मंदिर, चढ़ावे में आई कमी
ज्वालामुखी मंदिर में कारोनाकाल में नवरात्रों के दौरान चढ़ावे में लाखों की कमी दर्ज की गई है।

ज्वालामुखी, जेएनएन। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में इस बार कोरोना के साए से शारदीय नवरात्रों में चढ़ावे में लाखों की कमी दर्ज की गई है। शारदीय नवरात्रों में जहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचते थे, इस बार कुल 50 हजार श्रद्धालु ही दर्शनों को पहुंचे।

ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों में चढ़ावे में मंदिर न्यास को पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग 46 लाख 21 हजार 146 रुपये की कमी दर्ज की गई है। ज्वालामुखी मंदिर में पिछले वर्ष मंदिर न्यास को शारदीय नवरात्रों में 79 लाख 40 हजार नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्‍त हुए थे, जबकि इस साल 33 लाख 19 हजार 63 रुपये नकदी चढ़ावा चढ़ा है।

इसी तरह चांदी पिछले वर्ष 6 किलो 464 ग्राम मंदिर में चढ़ाई गई थी, लेकिन इस बार नवरात्रों में मात्र 3 किलो 255 ग्राम चांदी ही श्रद्धालुओं ने चढ़ाई। चांदी में भी लगभग 3 किलो की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा पिछले वर्ष शरद नवरात्रों के दौरान सोना 58 ग्राम 200 मिलीग्राम चढ़ा था जबकि इस बार 29 ग्राम 200 मिलीग्राम ही चढ़ाया गया। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि एसओपी का पालन किया गया, लेकिन गत बर्षो के मुकाबले भीड़ बहुत कम दर्ज की गई साथ ही सोना, चांदी और नकदी में लाखों की कमी दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी