सावन नवरात्र : ज्वालामुखी मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रहेगी पाबंदी

संवाद सहयोगी ज्वालामुखी सावन अष्टमी नवरात्र के दौरान श्री ज्वालामुखी मंदिर परिसर में धारा 144 लाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:13 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:13 AM (IST)
सावन नवरात्र : ज्वालामुखी मंदिर में 
नारियल चढ़ाने पर रहेगी पाबंदी
सावन नवरात्र : ज्वालामुखी मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रहेगी पाबंदी

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : सावन अष्टमी नवरात्र के दौरान श्री ज्वालामुखी मंदिर परिसर में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा ढोल-नगाड़ा बजाने व मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं को निश्शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

यह फैसला सोमवार को श्री ज्वालामुखी मंदिर न्यास की बैठक में लिया गया। सावन अष्टमी नवरात्र नौ से 16 अगस्त तक होंगे। नवरात्र के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पेयजल, बिजली, सफाई व कानून व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने व साफ सुथरा खाद्य पदार्थ बेचने के लिए निर्देश दिए गए। इसके अलावा सड़क से अतिक्रमण हटाने व भिखारियों पर भी शिकंजा कसने के लिए फैसला लिया गया। बैठक में डीएसपी चंद्रपाल सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. पवन शर्मा, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा, थाना प्रभारी जीत सिंह, तहसीलदार ज्वालामुखी दीनानाथ, मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व न्यास सदस्यों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी