पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से हिंसा लोकतंत्र की हत्या: पंकज जंवाल

पश्चिम बंगाल में हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं से हिंसा को जोगेंद्रनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज जंवाल ने लोकतंत्र की हत्या बताते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की जोरदार मांग उठाई है। तृणमूल सरकार के संरक्षण में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में भत्सर्ना की है

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:20 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से हिंसा लोकतंत्र की हत्या: पंकज जंवाल
जेगेंद्रनगर भाजपा मंडल ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई है।

राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर। पश्चिम बंगाल में हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं से हिंसा को जोगेंद्रनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज जंवाल ने लोकतंत्र की हत्या बताते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की जोरदार मांग उठाई है। 

सोमवार को जोगेंद्रनगर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंवाल की अगुवाई में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज एक ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन के माध्यम से जोगेंद्रनगर भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के संरक्षण में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में भत्सर्ना की है तथा हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से जोगेद्रनगर भाजपा ने जहां पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं के साथ चुनाव बाद हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ मूक दर्शक बनने का आरोप लगाया है।

साथ ही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती तथा हिंसक व आगजनी की घटनाओं की सीबीआई के माध्यम से जांच करवाने की भी मांग की गई है। साथ ही हिंसा के शिकार भाजपा कार्यकत्ताओं व उनके परिवारों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ.साथ उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की गई है।

इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंवाल के अतिरिक्त मंडल महामंत्री अजय सकलानी,तेज सिंह,कमल ठाकुर, दलीप सिंह, अजय सूद, राजीव कुमार, गगन ठाकुर, आशीष, चमन लाल इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी