कांगड़ा व मंडी समेत आठ जिलों के डीसी बदले, देर रात को 43 आइएएस अफसर किए इधर से उधर

Himachal IAS Officers Transfers प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 43 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कांगड़ा व मंडी समेत आठ जिलों के उपायुक्तों को बदलने के आदेश जारी हुए हैैं। डा. निपुण जिंदल को कांगड़ा का उपायुक्त बनाया गया है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:51 AM (IST)
कांगड़ा व मंडी समेत आठ जिलों के डीसी बदले, देर रात को 43 आइएएस अफसर किए इधर से उधर
राकेश प्रजापति व निपुण जिंदल का फोटो। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 43 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कांगड़ा व मंडी समेत आठ जिलों के उपायुक्तों को बदलने के आदेश जारी हुए हैैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. निपुण जिंदल को कांगड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को उद्योग विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। उद्योग विभाग के निदेशक पद पर तैनात हंसराज शर्मा को सचिव पशुपालन विभाग और प्रबंध निदेशक औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। लाहुल स्थिति के उपायुक्त पंकज राय अब बिलासपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

खाद्य आपूॢत विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम को सिरमौर का उपायुक्त बनाया गया है। विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान लोक निर्माण विभाग अरिंदम चौधरी मंडी के उपायुक्त होंगे। लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग को कुल्लू का उपायुक्त लगाया गया है। शहरी विकास निदेशक आबिद हुसैन को किन्नौर का उपायुक्त लगाया गया हैा। बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जमवाल को श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार बनाया गया है।

श्रम आयुक्त व रोजगार निदेशक नीरज कुमार को जिला उपायुक्त लाहुल-स्पीति बनाया गया है। सोलन के उपायुक्त कल्याण चंद निदेशक खाद्य आपूॢत एवं उपभोक्ता मामले होंगे। मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग लगाया गया है। किन्नौर के उपायुक्त हेमराज बैरवा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश लगाया गया है। कृतिका कुलहारी सोलन की उपायुक्त होंगी।

 प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग सुभाशीष पांडा को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन देवेश कुमार को सचिव मुख्यमंत्री व सामान्य प्रशासन और प्रबंध निदेशक प्रदेश पावर कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राज्यपाल की सचिव राकेश कंवर को परियोजना निदेशक प्राकृतिक खेती का ही जिम्मा रखा गया है, अन्य विभाग उनसे वापस ले लिए हैं।

प्रबंध निदेशक पावर कारपोरेशन अमित कश्यप को निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन और प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम, निदेशक वित्त एवं काॢमक, राज्य बिजली बोर्ड जीएम पठानिया को प्रबंध निदेशक राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज, विशेष सचिव शिक्षा राखी काहलो को निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रबंध निदेशक खाद्य एवं आपूॢत निगम मानसी सहाय ठाकुर को प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग निगम, आयुक्त आबकारी एवं कराधान रोहन चंद को प्रबंध निदेशक वित्त निगम, जिला उपायुक्त सिरमौर आरके पुरूथी को विशेष सचिव कृषि व निदेशक कृषि विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए विनोद कुमार को प्रबंध निदेशक तीसरा एवं अल्पसंख्यक आयोग, निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन यूनुस को आयुक्त आबकारी एवं कराधान, निदेशक लोक प्रशासन संस्थान चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव कार्मिक व जनजातीय विकास, विशेष सचिव काॢमक अमरजीत सिंह को विशेष सचिव व निदेशक वित्त, जिला उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललित जैन को प्रबंध निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम, निदेशक अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक विभाग विवेक भाटिया को लोक प्रशासन संस्थान हिपा के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार, विशेष सचिव ऊर्जा गोपाल चंद्र को उद्योग विभाग का अतिरिक्त कार्यभार, जिला उपायुक्त सोलन कल्याण चंद को निदेशक खाद्य एवं आपूॢत विभाग, जिला उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए, निदेशक आयुर्वेद डीके रतन को सचिव लोक सेवा आयोग, निदेशक काॢमक एवं वित्त राज्य बिजली बोर्ड मनमोहन शर्मा को निदेशक शहरी विकास वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी, उपायुक्त बिलासपुर रोहित को श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार, एडीसी कम परियोजना निदेशक शिमला अपूर्व देवगन को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगाया गया है।

इसके अलावा एडीसी कम परियोजना निदेशक चंबा मुकेश निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी,एडीसी कम परियोजना निदेशक सिरमौर प्रियंका वर्मा को निदेशक कार्मिक व वित्त राजीव पावर कॉरपोरेशन, एडीसी कम परियोजना निदेशक सोलन अनुराग को विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान व लोक निर्माण विभाग, सोनाक्षी सिंह तोमर को अवकाश से लौटने के बाद एडीसी कम परियोजना निदेशक सिरमौर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल को एडीसी कम परियोजना निदेशक सोलन, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह को एडीसी कम परियोजना निदेशक कुल्लू, एसडीएम सलूनी चंबा किरण को एडीसी कम परियोजना निदेशक शिमला, एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी को एडीसी कम परियोजना निदेशक चंबा, प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम कुमुद सिंह को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विनय सिंह को निदेशक आयुर्वेद विभाग लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी