सलेटी-कुड़ना पंचायत में बहु बनी प्रधान और ससुर पंचायत सदस्य Kangra News

Saleti Kudna Panchayat तहसील रक्कड़ के तहत ग्राम पंचायत कुड़ना-सलेटी में पंचायत चुनाव में जहां रेनू शर्मा अपने प्रतिद्वंदी को हराकर दूसरी बार पंचायत प्रधान बनी। वहीं उनके ससुर रिटायर्ड सीएचटी केवल कृष्ण शाह पंचायत सदस्य चुने गए। ससुर और बहू एक साथ पंचायत चलाएंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:55 PM (IST)
सलेटी-कुड़ना पंचायत में बहु बनी प्रधान और ससुर पंचायत सदस्य Kangra News
तहसील रक्कड़ के तहत ग्राम पंचायत कुड़ना-सलेटी में ससुर और बहू एक साथ पंचायत चलाएंगे।

देहरा, जेएनएन। तहसील रक्कड़ के तहत ग्राम पंचायत कुड़ना-सलेटी में पंचायत चुनाव में जहां रेनू शर्मा अपने प्रतिद्वंदी को हराकर दूसरी बार पंचायत प्रधान बनी। वहीं उनके ससुर रिटायर्ड सीएचटी केवल कृष्ण शाह पंचायत सदस्य चुने गए। ससुर और बहू एक साथ पंचायत चलाएंगे। इससे पूर्व रेनू शर्मा की सास शारदा देवी भी पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं। रेनू शर्मा जिला शिकायत निवारण कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं तथा उन्होंने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था तथा उक्त परिवार की पृष्ठभूमि राजनीतिज्ञों की ही रही है।

दिलचस्प मुकाबले में अनुज शर्मा बने बीडीसी सदस्य

परागपुर विकास खंड के तहत वार्ड नंबर तीन भरोली-जदीद के बीडीसी के चुनाव में पूर्व बीडीसी सदस्य एवं चपलाह निवासी अनुज शर्मा एक बेहद करीबी मुकाबले में अन्य आठ उम्मीदवारों को हराकर विजयी घोषित हुए। पराजित हुए उम्मीदवारों में दो पूर्व प्रधान, एक पूर्व बीडीसी सदस्य, एक उपप्रधान शामिल थे। इस वार्ड की तीन पंचायतों में भरोली-जदीद, चपलाह तथा सरड-डोगरी पंचायत शामिल थीं तथा प्रत्येक पंचायत से तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।

chat bot
आपका साथी