डमटाल पुलिस ने छन्‍नी में सास-बहू से बरामद की चिट्टे की खेप Kangra News

Damtal Police Recovered Chitta पुलिस ने दो महिलाओं से 8.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चिट्टा के अवैध कारोबार में महिलाएं भी दो कदम आगे हैं। पुलिस गश्त के दौरान महिलाओं पर भी नजर रख रही है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:14 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:18 PM (IST)
डमटाल पुलिस ने छन्‍नी में सास-बहू से बरामद की चिट्टे की खेप Kangra News
पुलिस ने दो महिलाओं से 8.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

भदरोआ, संवाद सूत्र। Damtal Police Recovered Chitta, पुलिस ने दो महिलाओं से 8.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चिट्टा के अवैध कारोबार में महिलाएं भी दो कदम आगे हैं। ऐसे में अब पुलिस गश्त के दौरान महिलाओं पर भी नजर रख रही है। चिट्टे के कारोबार पर नुकेल डालने के लिए पुलिस ने अभियान तेज किया है, उसी के चलते पुलिस को सफलता मिल रही है।

थाना डमटाल के तहत छन्नी नामक स्थान पर गुरमैशी पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा व अशोक कुमार की पुत्र वधु पिंकी के घर की तलाशी लेने पर 8.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले थाना डमटाल में  एनडीपीएस 21, 61, 85 एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोग  एकत्र होने पर वसूला 7500 जुर्माना

इंदौरा क्षेत्र में एक शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन करना आयोजक को भारी पड़ा है। प्रशासन ने आयोजक को 7500 रुपये का जुर्माना किया है। मंगलवार रात एसडीएम इंदौरा को गुप्त सूचना मिली थी कि रप्पड़ निवासी सेवा ङ्क्षसह के घर में आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में बहुत से लोग एकत्र हो गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम इंदौरा ने तुरंत नायब तहसीलदार इंदौरा मदन व गंगथ चौकी प्रभारी एएसआइ पवन गुप्ता को मौके पर जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व एएसआइ ने नियमों के उल्लंघन पर आयोजक सेवा सिंह से मौके पर 7500 रुपये का जुर्माना वसूला।

यह भी पढ़ें: Corona Curfew Guidelines: शादी में शामिल हो सकेंगे 20 लोग, अस्पताल, बैंक व ढाबे भीे रहेंगे खुले, जानिए निर्देश

यह भी पढ़ें: Corona Curfew In Himachal: हिमाचल प्रदेश में कल रात से कोरोना कर्फ्यू, प्रदेश भर में धारा 144

यह भी पढ़ें:  Himachal 10th Students Promote: दसवीं के छात्र प्रमोट, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा अंकों का फार्मूला

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

chat bot
आपका साथी