डमटाल के कारोबारी के संपर्क में आया व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित, एयरपोर्ट पर पहुंचे दो लोगों में दिखे लक्षण

Himachal Coronavirus News जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:42 PM (IST)
डमटाल के कारोबारी के संपर्क में आया व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित, एयरपोर्ट पर पहुंचे दो लोगों में दिखे लक्षण
डमटाल के कारोबारी के संपर्क में आया व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित, एयरपोर्ट पर पहुंचे दो लोगों में दिखे लक्षण

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए हैं। इसमें पहला मामला नगर निगम धर्मशाला वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर डाकघर खनियारा का है, जबकि दूसरा मामला उपमंडल फतेहपुर के नालाहरी गांव का है। दोनों संक्रमित युवकों को डाढ कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा डमटाल अनाज मंडी का कारोबारी एवं पठानकोट निवासी व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति पिछले सप्ताह कोरोना पाॅजिटिव आए कारोबारी के संपर्क में आया था।

जिला में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा अब 64 पहुंच गया है। एयर इंडिया विमान से गुजरात और हैदराबाद आए दो लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा तथा टर्मिनल मैनेजर रोहित शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों जिसमें एक जिला हमीरपुर का दूसरा जिला कांगड़ा का है। दोनों को काेविड अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है।

पठानकोट का कारोबारी संक्रमित

डमटाल अनाज मंडी के कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिए गए सैंपलों की जांच में बुधवार को उसके संपर्क में आया एक अन्य कारोबारी भी संक्रमित पाया गया है। ये 60 वर्षीय वृद्ध पठानकोट इंदिरा कालोनी का निवासी है। जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति और उसके बेटे को खांसी, जुकाम होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी अनाज मंडी प्रशासन पूर्ण रूप से बंद रखी है।

chat bot
आपका साथी