उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप राशि बढ़ाने पर दलित समाज ने केंद्र व प्रदेश सरकार का जताया आभार

प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले छात्रों की उच्च शिक्षा में दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि जो पहले 11 हजार करोड़ थी उसे बढ़ाकर 64 हजार करोड़ रुपये करने का जहां आभार जताया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:58 AM (IST)
उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप राशि बढ़ाने पर दलित समाज ने केंद्र व प्रदेश सरकार का जताया आभार
स्कॉलरशिप राशि बढ़ाने पर दलित समाज ने प्रदेश सरकार का जताया अाभार।

पालमपुर, जेएनएन। प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले छात्रों की उच्च शिक्षा में दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि जो पहले 11 हजार करोड़ थी, उसे बढ़ाकर 64 हजार करोड़ रुपये करने का जहां आभार जताया, वहीं इस वढ़ाई गई राशि को दलित समाज के उत्थान के लिए एक सौगात भी बताया ।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय कबीर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश गिल , संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष मदन एवं भाजपा अनुसूचित जाति मंडल पालमपुर के अध्यक्ष मिलाप ने कहा कि इस बढाई गई स्कॉलरशिप राशि से दलित समाज के बच्चों को दसवीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु अवसर प्रदान होंगे , इस प्रकार वह आगे भी पढ़ाई जारी रख सकेंगे ।

तीन चरणों में होगा राशि का वितरण

अजय कबीर ने बताया कि इस राशि का वितरण तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में जिस दलित परिवार का कोई पढ़ा लिखा नहीं है उसे लाभ मिलेगा, द्वितीय चरण का लाभ परिवार में एक व्यक्ति पड़ा होगा उसे मिलेगा , तीसरे चरण में पढ़े - लिखे दलित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी उसे प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस राशि का 40 फीसदी खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी जबकि 60 प्रतिशत का खर्च केंद्र सरकार का होगा। उन्होंने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक पिछले 5 वर्षों मे एक करोड़ 30 पढ़े - लिखे दलित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी उसे प्राप्त होगा।

प्रदेश सरकार 40 व केंद्र उठाएगी 60 फीसदी खर्चा

इस राशि का 40 प्रतिशत खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी जबकि 60 फीसद खर्च केंद्र सरकार का होगा । उन्होंने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक पिछले 5 वर्षों मे एक करोड़ 30 लाख दलित परिवारों के बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। दसवीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्ति से वंचित रह गए थे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बढ़ी हुई स्कॉलरशिप राशि का सीधा लाभ अब उन वर्ग एवं आय सीमा क्षेत्र के दलित परिवारों को प्राप्त होगा जो आर्थिक स्थिति के कारण अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिलवा सके थे। अजय कबीर ने बताया की प्रदेश का दलित समाज प्रदेश व केंद्र सरकार के दलित हितैषी कदम के लिए हमेशा ऋणी रहेगा ।

chat bot
आपका साथी