नहीं संभले तो गंभीर होंगे परिणाम

जिला कांगड़ा में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार बदतर हो रहे हालात किसी से छिपे नहीं ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:00 AM (IST)
नहीं संभले तो गंभीर होंगे परिणाम
नहीं संभले तो गंभीर होंगे परिणाम

जिला कांगड़ा में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार बदतर हो रहे हालात किसी से छिपे नहीं हैं। अब औसतन रोजाना एक हजार से डेढ़ हजार के बीच नए केस आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसके विपरीत स्वस्थ होने वालों की दर दिन ब दिन गिरती जा रही है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। औसतन हर रोज एक हजार नए मामले आ रहे हैं और करीब 350 से 400 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। दो मई को जिले में रिकवरी दर 71.15 फीसद थी, जबकि शनिवार तक 63.77 पहुंच गई है। एक ही सप्ताह में आठ फीसद कम हुई है। एक सप्ताह में जिले में 7156 लोग संक्रमित हुए जबकि 2772 स्वस्थ हुए हैं। इससे भी ज्यादा चिंतनीय यह है कि एक सप्ताह में 105 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ दिया है। रिकवरी दर के घटने और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने नियमों में सख्ती की है।

:::::::::::::::::::::::::::::::

पपरोला अस्पताल में होगी 100 बिस्तर की व्यवस्था

जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों से प्रशासन भी परेशान हैं। स्वयं उपायुक्त राकेश प्रजापति भी कह चुके हैं कि जिले में कोरोना को लेकर स्थितियां ठीक नहीं हैं। उनका कहना है कि जिले में हर घंटे एक कोरोना मरीज की मौत हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए दो दिन में सिविल अस्पताल नूरपुर और राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में 50-50 बिस्तर की व्यवस्था की जाएगी। नूरपुर में अभी तक कोविड मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, जबकि पपरोला में पहले ही 50 बिस्तर की व्यवस्था की है। अब यहां 50 के बजाए 100 बिस्तरों का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा 15 मई से राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में 250 बिस्तर का मेकशिफ्ट अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::

कोविड अस्पताल धर्मशाला में शुरू की है हेल्पलाइन

कोविड अस्पताल धर्मशाला में पिछले सप्ताह से हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई है और यह सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम कर रही है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति अपने मरीज का हाल फोन पर पूछ सकता है। हेल्प डेस्क पर बैठा स्टाफ मरीज का नाम व पता बताने पर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहा है। हेल्पलाइन नंबर 01892-227595 है और इसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं। हेल्प डेस्क पर तैनात किए गए स्टाफ की व्यवहार को जिला प्रशासन की ओर से निगरानी भी की जा रही है। प्रशासन तीमारदारों से संपर्क कर फीडबैक भी ले रहा है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

दिवस, कुल केस, नए केस, स्वस्थ, मौतें, सक्रिय, रिकवरी रेट

-2 मई, 18,853, 367, 324, 10, 5034, 71.15

-3 मई, 19,570, 717, 351, 16, 5384, 70.34

-4 मई, 20,448, 878, 00, 15, 6267, 67.32

-5 मई, 21,739, 1296, 183, 12, 6872, 66.33

-6 मई, 22,748, 1032, 627, 17, 7231, 66.14

-7 मई, 24,353, 1605, 584, 21, 6237, 64.18

-8 मई, 25,613, 1261, 703, 14, 8780, 63.77

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रशासन महामारी की रोकथाम व मरीजों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। लोगों से अपील है कि कोरोना के नियमों का पालन करें। जनसहयोग के बिना प्रशासन व विभाग के प्रयास रंग नहीं ला सकते हैं।

-डा. गुरदर्शन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा प्रस्तुति : जागरण संवाददाता, धर्मशाला

chat bot
आपका साथी