राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के अंतिम दिन होगी सांस्कृतिक संध्या

संवाद सहयोगी पालमपुर चार दिवसीय राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के अंतिम दिन ही सांस्कृतिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:00 AM (IST)
राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के
अंतिम दिन होगी सांस्कृतिक संध्या
राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के अंतिम दिन होगी सांस्कृतिक संध्या

संवाद सहयोगी, पालमपुर : चार दिवसीय राज्यस्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के अंतिम दिन ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रमों में कटौती की गई है। यह फैसला वीरवार को महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी भी मौजूद रहीं। होली महोत्सव 26 से 29 मार्च तक मनाया जाएगा।

खेलों के लिए केवल स्थानीय टीमों को ही बुलाया जाएगा। महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलें होंगी। महोत्सव के दौरान झूले नहीं लगेंगे और न ही दंगल होगा। मेला मैदान में डोम नहीं लगेगी, केवल स्टाल होंगे और इनकी संख्या में भी कटौती की गई है। होली महोत्सव का आयोजन शहीद कैप्टन विक्रम बतरा मैदान पालमपुर में किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों को मौका दिया जाएगा। कमेटियों से भी रोजाना एक-एक झांकी निकालने का आवेदन किया गया है। बिना मास्क किसी को भी मेले में आने की अनुमति नहीं मिलेगा। मेला स्थल में प्रवेश से पहले हाथों को सैनिटाइज करना होगा। बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता हिमांशु मिश्रा, प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा, भाजपा पालमपुर मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट, संजीव सोनी, सुरेंद्र ठाकुर, आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री समेत महोत्सव समिति के सरकारी एवं गैरसरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

......................

होली मेला कमेटी पपरोला की कार्यकारिणी घोषित

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : होली मेला कमेटी पपरोला की बैठक वीरवार को अध्यक्ष विनोद ग्रोवर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान होली मेले के आयोजन के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान उपप्रधान रजत सूद, धीरज नंदा, सचिन शर्मा, अमित सोनी, जतिन कौड़ा, राकेश शर्मा व पंकज शर्मा को बनाया गया। महासचिव विनिल सूद, जसवंत शर्मा, मनोज कुमार व विक्की चौहान को बनाया। कोषाध्यक्ष एमपी सूद व विशाल सूद, सचिव का कार्यभार करण शर्मा, अमित सूद व राहुल सूद को सौंपा गया। संयोजक मनोज सूद, संजय सोनी, गौरव सूद, सलाहकार कमेटी में राजकुमार कौड़ा, अनिल नंदा, रजनीश अवस्थी, घनश्याम विज, प्रदीप मेहता, अशोक नंदा, रमन मेहता, वरिंदर कटोच, कुलवंत सिंह व रिंटू बहल को बनाया गया। सूचना कमेटी में पुनीत नंदा, अनूप बंटा, सतीश कौल, रितेश सूद, बलवीर राणा, अर्जुन महाजन तथा प्रेस सचिव की जिम्मेदारी जॉनी खान, अंकित, मनीष सूद व साहिल चौधरी को सौंपी गई।

chat bot
आपका साथी