विधायक होशियार सिंह बोले, हरिपुर में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर खोलने का रास्‍ता साफ, जानिए क्‍या होगा लाभ

विधानसभा क्षेत्र देहरा के विधायक होशियार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर का रास्ता भी साफ हो गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 02:59 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 02:59 PM (IST)
विधायक होशियार सिंह बोले, हरिपुर में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर खोलने का रास्‍ता साफ, जानिए क्‍या होगा लाभ
विधायक होशियार सिंह बोले, हरिपुर में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर खोलने का रास्‍ता साफ, जानिए क्‍या होगा लाभ

देहरा, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र देहरा के विधायक होशियार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर का रास्ता भी साफ हो गया है। सरकार ने ट्रेनिंग सेंटर को बाकायदा अपनी मंजूरी दे दी है। देहरा में बनने वाले सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर से क्षेत्र के करीब दस हजार लोगों को लाभ मिलेगा। इस ट्रेनिंग सेंटर में रिक्रूटमेंट सेंटर भी स्थापित होगा।

इसके अलावा देहरा के हरिपुर को लोक निर्माण विभाग उपमंडल का दर्जा भी सरकार ने दे दिया है और बकायदा अधिसूचना जारी कर दी है। जिससे देहरा क्षेत्र में सड़कों के विकास में सहयोग मिलेगा। उन्होंने पौंग विस्थापितों के मुद्दे पर कहा कि उनके मुद्दा उठाने के बाद ही 18 वर्षों के बाद राजस्थान में अलॉटमेंट शुरू हुई है।

प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने पच्चीस बाॅयो प्लांट बनाने का निर्णय लिया है। ढलियारा में पहला बाॅयो प्लांट तैयार हो गया और जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका शिलान्यास करेंगे। बाॅयो प्लांट में लेंटाना व पाइन नीड्ल्स से ईंटें तैयार की जाएंगी, जिन्हें सीमेंट सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में बेचा जाएगी। हां ये थोड़ा तेज हमला लेंटाना एकत्र करने वाले बेरोजगार युवाओं को 100 रुपये पर प्रति क्विंटल की दर से मेहनताना दिया जाएगा। कोई भी बेरोजगार युवक पच्चीस लाख रुपये रुपये का ऋण बाॅयो प्लांट बनाने के लिए लिए ले सकता है, इसके तहत उसे पचास फीसद सब्सिडी भी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी