महिलाओं पर अत्‍याचार में पढ़ा लिखा समाज भी नहीं पीछे, साक्षरता के साथ अपराध में भी अव्‍वल ये जिले, पढ़ें खबर

Crimes against Women in Himachal साक्षरता में हिमाचल देशभर में पांचवें स्थान पर है। इसके बावजूद रोजाना महिलाओं से आपराधिक घटनाओं की शिकायतें आ रही हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:17 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:50 PM (IST)
महिलाओं पर अत्‍याचार में पढ़ा लिखा समाज भी नहीं पीछे, साक्षरता के साथ अपराध में भी अव्‍वल ये जिले, पढ़ें खबर
महिलाओं पर अत्‍याचार में पढ़ा लिखा समाज भी नहीं पीछे, साक्षरता के साथ अपराध में भी अव्‍वल ये जिले, पढ़ें खबर

शिमला, रमेश सिंगटा। साक्षरता में हिमाचल देशभर में पांचवें स्थान पर है। इसके बावजूद रोजाना महिलाओं से आपराधिक घटनाओं की शिकायतें आ रही हैं। हैरत की बात है कि जिन जिलों की साक्षरता दर बेहतर है, वहां के लोगों की सोच महिलाओं के प्रति छोटी है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े में आया उछाल चिंता की बड़ी वजह है। महिला सुरक्षा के लिए चलाई एप गुडिय़ा हेल्पलाइन पर दो साल में आई शिकायतों के अनुसार प्रदेश में आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा जिले कांगड़ा में छेड़छाड़ व घरेलू हिंसा के मामले सबसे अधिक हैैं। फोन पर दुव्र्यवहार के मामले में शिमला जिला पहले पायदान पर है। गुडिय़ा हेल्पलाइन (1515) पर ये शिकायतें तीन दिसंबर तक अंकित हुई हैैं।

छेड़छाड़ में कांगड़ा आगे

प्रदेश में सबसे अधिक 15 विधानसभा क्षेत्रों वाले कांगड़ा जिले में महिलाओं से छेड़छाड़ के सबसे अधिक 275 शिकायतें आई हैं। आबादी के लिहाज से सबसे बड़े जिले कांगड़ा में आपराधिक मामलों की सर्वाधिक शिकायतें रही हैं।

घरेलू हिंसा में भी पीछे नहीं

कांगड़ा जिले में सबसे अधिक घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। दूसरे स्थान पर मंडी, तीसरे पर शिमला व चौथे स्थान पर बिलासपुर है।

फोन पर शिमला में सर्वाधिक दुव्‍र्यवहार

बेटियों से मोबाइल फोन पर बदतमीजी में प्रदेश की राजधानी शिमला में सबसे अधिक 172 शिकायतें आई हैं। इस श्रेणी में मंडी दूसरे व कांगड़ा तीसरे नंबर पर है।

लाहुल-स्पीति से सीखें

इस मामले में शीत मरूस्थल के नाम से विख्यात लाहुल-स्पीति जिले से सबक लिया जा सकता है। दो साल में यहां छेड़छाड़ और फोन पर दुव्र्यवहार का कोई मामला सामने नहीं आया। सिर्फ एक मामला घरेलू ङ्क्षहसा का दर्ज किया गया।

महिला अपराध पर दो साल के आंकड़े

फोन पर बदतमीजी, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा

शिमला, 172,37,161

बिलासपुर, 18,12,119

कांगड़ा, 94,33,275

मंडी, 111,26,181

हमीरपुर, 37,9,114

सोलन, 64,13,72

बद्दी, 22,8,24

सिरमौर, 50,13,69

किन्नौर, 8,0,19

कुल्लू, 45,4,44

लाहुल, 0,0,1

चंबा, 42,4,46

ऊना, 31,14,98

कुल, 694,173,1223

(26 जनवरी 2018 से तीन दिसंबर 2019 तक)

2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर

जिला,साक्षरता दर (प्रतिशत में)

हमीरपुर, 88.15

ऊना, 86.53

कांगड़ा, 85.67

बिलासपुर, 84.59

सोलन, 83.68

शिमला, 83.64

मंडी, 81.53

किन्नौर, 80.00

सिरमौर, 78.80

कुल्लू, 79.40

लाहुल-स्पीति, 76.40

चंबा, 72.17

सीएम कार्यालय कर रहा निगरानी

प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले संगीन अपराधों की मुख्यमंत्री कार्यालय खुद निगरानी कर रहा है। ऐसे मामलों में 24 घंटे के भीतर डीजीपी कार्यालय को सरकार को रिपोर्ट भेजनी पड़ती है। कोटखाई प्रकरण से सरकार ने सीख ली और मॉनीटरिंग की पुख्ता व्यवस्था कायम की है।

chat bot
आपका साथी