Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों व केंद्रों में होगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण

Covid Vaccination Centers मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने सभी पात्र लोगों को दूसरी डोज लगाने का आह्वान किया है। जिला में अब कोविड के सक्रिय मामले 338 हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:10 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों व केंद्रों में होगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण
जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों में टीकाकरण होगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने सभी पात्र लोगों को दूसरी डोज लगाने का आह्वान किया है। जिला में अब कोविड के सक्रिय मामले 338 हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं।

सभी लोगों से कोविड-19 से  सुरक्षा के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने के लिए कहा है। इसके लिए नजदीकी क्षेत्रों में ही टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों में टीकाकरण होगा। इनमें देवी, जैंड, कौना, कुहाना, अरला, द्रंग, पुन्नर, धीरा, सुलह, भनेड़, टिप्परी, लोअर भलवाल, चनौर, बेह, चलाली, जंबल, दयाल, रक्कड़, मनियाला, पीर सलुही, कलोहा, डाडासीबा, टैरेस, ठेहड़, कुटवासी, कंदौर, समलेट, स्थाना, दियाणा, अनोह, कोटला मंगवाल, कोट पलहारी, लदोड़ी, डन्नी, बागनी, सुखार, भलूं, जाच्छ, गंगथ, जसूर, नूरपुर, एमसी पालमपुर, जिया, बनूरी, पंचरुखी, सिंबल खौला, पडियारखड्, कैलाशपुर, दियाडा़, टिक्कर, आरठ झिकली, नछीर, चंद्रोपा, मोलाचक्क, बगोड़ा, इंदौरा, पराल, डाहकुलाड़ा, मकड़ोली, सनौर, डैंकवां, सूरजपुर, उलेड़ियां, मलकाणा, भोगर्वां, समून, त्योड़ा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा ज्वालामुखी, राजोल, जकोटा, त्रिपल, देहरू, सुराणी, बारी, देहरियां, शिवनाथ, हिरण, गुगहाणा, बैजनाथ, चक्क, क्योरी, चौबीन, कंदराल, कोठी, भिड़ी, दियाेल, मोलग, पपरोला, नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामु़ंड़ा, कंडी, रिन्ना, बागनी, कंटोनमेंट बोर्ड, बुगलेहड़, प्लाचकलू, हटवास, अंदराड़, नगरोटा सूरियां, जवाली, खब्बल, कटोरा, मसरूर, भाली, त्रिलोकपुर, हरनोटा, खरोटा, हरसर, भलाड़, जांगल, सिहुणी, शाहपुर, दरिणी, मकरोटी, रेहलू, ठेहड़, लांघणी, ठारू, जोल, लदबाड़ा, थुरल, जयसिंहपुर, तलबाड़, टब्बर, डगोह, घुपक्यारा, बछवाई, कोटलू, दाड़ी, भंगवार, ललेहड़, ठाकुरद्वारा, समीरपुर खास, भनोल, झिकली इच्छी, लंज खास, मंदल, जसाई, धमेड़ व एमसी कांगड़ा में टीकाकरण होगा। उन्होंने सभी से टीकाकरण की दूसरी डोज जल्द लेने का आह्वान किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी