जिला में आज इन 160 केंद्रों में दी जाएगी वैक्‍सीन, सीएमओ बोले- दोनों डोज लगने से कम होगा खतरा

Covid Vaccination Kangra मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि दोनों वैक्सीन लग जाने से मृत्यु दर कम हो जाएगी। कोविड वैक्सीन इस माहमारी से बचाव व लड़ाई का सबसे कारगर उपाय है। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों उनमें संक्रमण कम होता है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:49 AM (IST)
जिला में आज इन 160 केंद्रों में दी जाएगी वैक्‍सीन, सीएमओ बोले- दोनों डोज लगने से कम होगा खतरा
दोनों वैक्सीन लग जाने से मृत्यु दर कम हो जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Kangra, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि दोनों वैक्सीन लग जाने से मृत्यु दर कम हो जाएगी। कोविड वैक्सीन इस माहमारी से बचाव व लड़ाई का सबसे कारगर उपाय है। विश्व स्तर पर शोध में पाया है कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों उनमें संक्रमण कम होता है। इसके साथ ही हालत भी इतनी गंभीर नहीं होती कि उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़े। जिला में 494046 लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है, जबकि शेष के लिए टीकाकरण चल रहा है। इसलिए सभी पात्र इस सुविधा का लाभ लें। जिलेभर में आज 160 केंद्रों में टीकाकरण हो रहा है। इसलिए सभी पात्र लोग समय पर पहुंच कर वैक्सीन लगवा लें।

जिला में आज भवारना, खैरियां, धीरा, सुलह, गढ़, नौरा, फरेढ़,बोधा, घराणा, करथारनू, परौर, चंबी, देहण्, डाडासीबा, बारी, कस्बा कोटला, ढलियारा, अप्पर भलवाल, नलेटी, चामुखा, डांगराल, वेह, लग, चपलाह, रेहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, कंदौर, बड़ी बतराहन, ठेहड़, बनोट बनाल, डोहलपुर, ढक, गंगथ, जोंटा, जसूर, सुलियाणी, लदौ़डी, रिन्हा, नूरपुर, बरंडा, गनोह, काेपड़ा, पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियाड़ा, रक्कड़, मझेरना, बियाड़ा, दरगील, पट्ठी, टांडा, जंडपुर, मैंझा, चंदपुर, चच्चियां, हगवाल में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा इंदौरा, बडूखर, पराल, तियोरा, मोहटली, डाह कुल्हाड़ा, बलीर, जवालामुखी, देहरा, खुडियां, टीहरी, भटोली फकोरियां, गुम्मर, मूहल, खब्ब्ली, नौशेहरा, वोंगता, बैजनाथ, चढियार, पपरोला, कोठ़ी, गधियाडा, उतराता, नगरोटा बगवां, बडोह, चामुंडा, टंग, एरला, नगरोटा सूरियां, कुठेहड़, जवाली, कोटला, सामुदायिक भवन धर्मशाला, घरोह, शाहपुर, ओडर, फरसेटगंज, लपियाणा, जगरूप नगर, हारसी, टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, तकीुपर, बगली, लंज, जमनाबाद व लाइब्रेरी टांडा में वैक्सीन लगेगी।

ऊना जिला में आज यहां होगा टीकाकरण

ऊना। जिला ऊना में आज राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएस भंजाल, एचएससी पिरथीपुर, जीएसएस भद्रकाली, जीएसएस कुठेड़ा जसवां, एचएससी दियोली, एचएससी नंगल जरियालां, एचएससी अम्बोटा और ल्यूमिनस यूनिट-5, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी चरोला, पीएचसी देहलां, एचएससी पनोह, एचएससी कुरियाला, एचएससी घंडवाल, एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, एचएससी बसाली, एचएससी कोटला कलां, एचएससी रक्कड़, एचएससी नंगड़ां, एचएससी झूडोवाल, जीएसएसएस जलग्रां, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, सीएच हरोली, सीएचसी बीटन, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलहैड़, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजाबर, पीएचसी बढेड़ा, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी खड्ड, हिमकैप्स, सूरी इंडस्ट्री, पीएचसी पोलियांबीत, एचएससी सिंघा, राधास्वामी सत्संग घर ललड़ी, सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी रायपुर मैदान, एचएससी जोल, एचएससी बडूही, एचएससी अम्बेहड़ा, एचएससी पिपलू, एचएससी जरोला, एचएससी कोडरा, एचएससी बौल, एचएससी तनोह, एचएससी तलाई, एचएससी चरोली, राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब, राधा स्वामी सत्संग घर जुबेहड़ सरोई, राधा स्वामी सत्संग भवन गंगोटी, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी चिंतपूर्णी, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरूड़ू, पीएचसी धर्मशाल महंतां, पीएचसी चकसराय, लाइवगार्ड प्राइवेट लिमिटेड, सोनालीका प्राइवेट लिमिटेड और एचएससी नैहरी में टीकाकरण होगा।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, केएनएच, डीडीयू, टाउन हाल, छोटा शिमला, बालूगंज, अनाडेल, जुब्बल, कसुम्पटी स्कूल, मशोबरा, न्यू शिमला, शोघी, चमियाना, कोटी, टुटू, धामी, गुम्मा, नालदेहरा, कोटखाई, सरस्वतीनगर, जुब्बल, पंडारनु, सेलंग, कुमारसैन, नारकंडा, केपु, थानेधार, ननखड़ी, रोहड़ू, नेरवा, चौपाल, कुपवी, मड़ोग, कुठार, खदार, ठियोग, शिलारू, मतियाना, बानी, घैणी, मंडोलघाट, चिडग़ांव, सराहण, ज्यूरी, घानवी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी