जिला कांगड़ा में आज 55 स्‍वास्‍थय केंद्रों में होगा टीकाकरण

आज सेरी बेह समलेट बठोट बनेल सुखारखलेट डूहक डंडोल गंवार टिक्कर सुनेहड़ स्लेट गोदाम करडियाल नंदपुर दुरगेला थाना बडग्रां जमानाबाद रजियाण झीरबल्ला एमसीएची कोटला बनूरी गोपालपुर ईएसआई टैरेस रोटरी भवन पालमपुर सामुदायिक भवन धर्मशाला टंडन क्लब कांगड़ाएमएच योल पालमपुर व फोर्टिज कांगड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:21 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज 55 स्‍वास्‍थय केंद्रों में होगा टीकाकरण
कांगड़ा में आज 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा में अलग अलग 55 केंद्रों में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज आज को लगाई जाएगी। सिविल अस्पताल भवारना, खैरा, गरली, रेहन, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, शाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडोह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरेड़, मारंडा, धमेटा, बरंडा, बासा, लदौड़ी, पंचरूखी, महाकाल, चामुंड़ा, चलवाड़ा, दरिणी, लपियाणा,जगरूप नगर, लबांगाव, बच्चवाई व इच्छी, हेल्थ सब सेंटर गारला देई, खडोट, सेरी, बेह, समलेट, बठोट बनेल, सुखार,खलेट, डूहक, डंडोल, गंवार टिक्कर, सुनेहड़, स्लेट गोदाम, करडियाल, नंदपुर, दुरगेला, थाना बडग्रां, जमानाबाद, रजियाण, झीरबल्ला, एमसीएची कोटला, बनूरी, गोपालपुर, ईएसआई टैरेस, रोटरी भवन पालमपुर, सामुदायिक भवन धर्मशाला, टंडन क्लब कांगड़ा,एमएच योल, पालमपुर व फोर्टिज कांगड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।

तीसरी लहर आने का भय भी लोगों में है, अगर सच में तीसरी लहर आती है तो उससे पहले संसाधनों को बढ़ाना होगा और अभी से सतर्क रहना होगा ताकि ज्यादा नुकसान न हो। पहली व दूसरी कोरोना की लहर ने ही कई अपनों को अपनों से जुदा कर दिया है।

यह बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सभी लोग टीकाकरण की सुविधा का लाभ लें। सभी कोविड-19 को लेकर सतर्क व जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि जिला में पहले के मुकाबले प्रतिदिन आने वाले संक्रमित रोगियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्कता जारी रखें और कोविड-19 नियमों की अवहेलना न करें। लगातार कोविड-19 नियमों की पालना सुरक्षा के लिए जरूरी है। दो गज दूरी रखें, बार बार हाथों को साबुन से धोते रहे और सैनिटाइज करते रहें। सबसे जरूरी मास्क जरूर पहनें, बिना मास्क के न रहें यह खतरनाक हो सकता है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों से भी दूर रहें। यह आपकी व दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। कोरोना महामारी को हलके में न लें। प्रदेश में बेशक कोविड के मामले घट रहे हैं, लेकिन एहतियात बरतना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी