कांगड़ा में आज 115 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में लगेगी कोविड वैक्सीन, लोग निशुल्क टीकाकरण सुविधा का उठाएं लाभ

जिला कांगड़ा में आज 115 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें पहली डोज को लगे हुए 84 दिन हो चुके हैं वह अपनी दूसरी डोज लगवा लें।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:51 AM (IST)
कांगड़ा में आज 115 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में लगेगी कोविड वैक्सीन, लोग निशुल्क टीकाकरण सुविधा का उठाएं लाभ
जिला कांगड़ा में आज115 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा में आज115 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें पहली डोज को लगे हुए 84 दिन हो चुके हैं वह अपनी दूसरी डोज लगवा लें। हर एक स्थापित टीकाकरण केंद्र में यह सुविधा सरकार की ओर से निशुल्क दी जा रही है और सभी कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सरकार व विभाग के सहयोग के लिए यह टीकाकरण लगवाएं व खुद भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित करने में सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों में भवारना, खैरा, धीर, सुलह, गढ़, सलोह, भदारोल, रंझू, सपरोल, डाडासीबा, प्रागपुर, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, गोलवां, स्थाना, तलाड़ा, बरोट बनाल, गंगथ, खैरियां, लदौड़ी, बरंड़ा, चिनवन, बदूही , ओंद, जसूर, सदवां, सुलियाणी, कोपड़ा, नूरपुर, पालमपुर, पंचरुखी, गाेपालपुर, कंडवाडी, बनूरी, मनियाडा, रक्कड़, रजोट, टटेहल, सुगंल, घार, पट्टी, लोहना, खलेट, जिया, इंदौरा, हगवाल, मकरोली, इंदपुर, शेखुपुर, डाक कुल्हाड़ा, मलहाड़ी, ज्वालामुखी, देहरा, हरिपुर, खुंडियां, सिल्ह,भलहेरा, पकलोह, घलौर, अलूहा, बैजनाथ, चढियार, बीड़, पपरोला, मुल्थान, नलहोटा, सरी मोलग, सेहल, महाकाल, तिनबड़, नगरोटा बगवां, बडोह, चामुंडा, योल, कनेढ़, सदू बडंग्रां, ऐरला, कोठियां, भुन्नर, मस्सल, रमरेहड़, सुनेहर, नगरोटा सूरिया, जवाली, दुराना, भाली, घार, बलदोहा, दरकाटी, कोटला, शाहपुर , लदवाड़ा, मैक्लोडगंज, क्यारी, जिला कारागार धर्मशाला, रेहलू, नेरटी, महेरना, मकरोटी, थुरल, जयसिंहपु, लंबागांव, जालग, भेडी, बडराम, दाड़ी, खनियारा, जमानाबाद, नंदरुल, पुराना कांगड़, सुक्कड़,समेला, तियारा, सहौड़ा, टंडन क्लब कांगड़ा, वीरता, इच्छी, तक्कीपुर व लाइब्रेरी टांडा में वैक्सीन लगेगी। डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि सब लोग टीकाकरण करवाएं ताकि प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी