जिला कांगड़ा में आज 33 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण, उपायुक्‍त ने की लोगों से यह अपील

Covid Vaccination Centers उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में आज 18 से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 33 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें। नियमों की पालना बहुत जरूरी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:08 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज 33 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण, उपायुक्‍त ने की लोगों से यह अपील
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में आज 33 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में आज 18 से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 33 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें। नियमों की पालना बहुत जरूरी है। कोविड-19 महामारी की पहली व दूसरी लहर में कई अपनों ने अपनों को खोया है। भविष्य में बीमारी अपने पैर न पसार सके इसके लिए जरूरी है कि सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें, मास्क पहने, दो गज दूरी रखें। अन्य एहतियाती नियमों को भी पूरी तरह से अपनाएं।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों में भवारना ब्लॉक के भवारना, सुलह, दरंग मारंडा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, मचोट, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, सदवां, बरण्डा, लदोड़ी, जौंटा, डागला, भलूं, नूरपुर, इंदौरा  ब्लॉक के  इंदौरा,  महाकाल ब्लॉक के तरमेहड़, सलेहड़ा, मनजोटी, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, पठियार, घर बागनी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के जरोट, हवाल, कुठेड़, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आइटीआइ, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, तियारा पंचायत घर, दाड़ी, और टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

ऊना में आज यहां लगेगी वैक्सीन

ऊना। जिला ऊना में आज 29 केंद्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत सीएचसी हरोली, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत एचएससी टक्का, पीएचसी बसाल, पीएचसी चलोला, पीएचसी देहलां व आरएच ऊना, स्वास्थ्य खंड अम्ब के तहत राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, राधा स्वामी सत्संग घर जबेहड़ सरोई, जीपी धर्मसाला महंता, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत एचएससी बल्ह, एचएससी बौल, एचएससी बुडवार, एचएससी तलाई, एचएससी बीहडू, एचएससी कियारियां, एचएससी धुंदला, एचएससी जरोला, एचएससी चराड़ा, एचएससी जसाणा, एचएससी जोल, एचएससी बडूही, एचएससी कोडरा, एचएससी धनेत और स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, डिग्री कालेज दौलतपुर चौक, रावमापा भंजाल, रावमापा डंगोह व पीएचसी मरवाड़ी में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी