Covid Vaccination Centers: कांगड़ा में आज 160 केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन, उपायुक्‍त ने की लोगों से यह अपील

Covid Vaccination Centers उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने कहा अगर आप वैक्सीन लगाने के लिए जा रहे हैं तो टीकाकरण केंद्र में भी कोविड-19 नियमों का पालन करें। जिला में आज टीकाकरण के लिए 160 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:02 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:02 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: कांगड़ा में आज 160 केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन, उपायुक्‍त ने की लोगों से यह अपील
उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने कहा जिला में आज टीकाकरण के लिए 160 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने कहा अगर आप वैक्सीन लगाने के लिए जा रहे हैं तो टीकाकरण केंद्र में भी कोविड-19 नियमों का पालन करें। जिला में आज टीकाकरण के लिए 160 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला कांगड़ा में अब कोविड के 361 एक्टिव केस हैं। इसलिए अभी भी सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है। जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है।

जिला में आज भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, रझूं, ननूह, जैंड,  डरोह, कुरल, बोधा, गरली दाई, भडल देवी, काहनपट, डाडासीबा, रक्कड़, गरली,  परागपुर, ढलियारा, पीरसलूही,  नंगल चौक, संदा, फतेहपुर, रेहन, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड, बरोट बनाल, पोलियां, ठेहड़, बारी, गंगथ, खैरियां, जसूर, सुलियाणी, लदौड़ी, हटली जंवाला, वासा वजीरा, बदूही, नूरपुर, रिट, कोल प्लाहड़ी, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियाडा, रक्कड़, थंडोल, रजोट, राजपुर, दियाेग्राम, टटेहल, नाडली, जंडपुर, चंदपुर, सिद्वपुर, डाढ़, जिया, इंदौरा, हगवाल, भाेगरवां, मोहटली, बेला इंदाैरा, मिलवां, सहौरा, मंदहोली, घोरवां में टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा ज्वालामुखी, मझीण, दरकाटा, गुम्मर, कुंदलीहार, पखलोह, डोल, मानगढ़, महाकाल, बैजनाथ, चढियार, बीड़, पपराेला, दिलीप नगर, नलहोटा, तारा, पांजला, सेहल, घिरथाेली, संसाइ, मंनदेहड़, बंडियां, नगरोटा बगवां, चामुंडा, सेराथाना, सुन्ही, पठियार, भरवाला, सिहुंड, अमतेरह, तंगरोटी, समलोटी, धंलू, खरोटा, दरकाटी, स्पेल, नगरोटा सूरियां, त्रिलाेकपुर, भाली, बिलासपुर, जवाली, कुडेहड़, कोटला, धार जरोट, हार चक्कियां, शाहपुर, नागपपट्ट, भडियाडा, प्रेई, भटेच्छ, दरीणी, लदवाड़ा, डढंब, लपियाणा, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, बेहड़ी, कौना, तियारा, लंज, खनियारा, इच्छी,झीरबल्ला, रजियाणा, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा आदि  में वैक्सीन लगेगी।

सोलन में यहां लगेगी वैक्सीन

सोलन। जिला सोलन में आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, ईएसआइ चंबाघाट, परवाणू, सिविल अस्पताल धर्मपुर, पीएचसी सुल्तानपुर, जटोली, कैंट बोर्ड कसौली, सिविल अस्पताल नालागढ़, सिविल अस्पताल बद्दी, ईएसआइ काठा, सिविल अस्पताल कंडाघाट, चायल, सायरी, अर्की, कुनिहार, दाड़लाघाट, मटेरनी, धुंदन, भूमति, नवगांव, बरोटीवाला, चंडी, कोटबेजा, हरिपुर, कुठाड़ में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

शिमला में यहां होगा टीकाकरण

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, डीडीयू, टाउनहाल, केएनएच, अनाडेल, बालूगंज, जुब्बल सराय, कसुम्पटी, जुन्गा, छोटा शिमला, शोघी, कोटी, धामी, मशोबरा, ट्राई, मोतीबाग, घणाहट्टी, जुब्बड़हट्टी, मेहली, गिराह, कोटखाई, पुराग, खनेटी, जुब्बल, सरस्वतीनगर, गिलटारी, मंडोल, झाल्टा, पनोग, कुमारसैन, थानेधार, केपू, ननखड़ी, चाकती, रोहड़ू, टिक्कर, नेरवा, चौपाल, कुपवी, मरोग, माटल, थरोच, कुठार, भारनू, ठियोग, बानी, मतियाना, छैला, कियारा, ज्वाहर नगर, चब्बा, ओगली, चिडग़ांव, दियूड़ी, तकलेच, काशापाट, ङ्क्षशगला, ज्यूरी, रामपुर, सराहन और खमाड़ी में टीकाकरण होगा।

chat bot
आपका साथी