Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 158 केंद्राें में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगी। इसके लिए प्रशासन ने जिलेभर में 158 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:35 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 158 केंद्राें में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन
जिला कांगड़ा में आज सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगी। इसके लिए प्रशासन ने जिलेभर में 158 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। आज भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, मारंडा, डरोह, पुन्नर, चौकी, बोधा, डाडासीबा, बारी, परागपुर, ढलियारा, पीरसलूही, काहनपुर, नेहरण पुखर, कुन्हा, घियोरी, सेहरी, नलसुहा, समलोटी, चंडौर, सलेटी, स्वाणा, बढल डाेर, फतेहपुर, रेहन, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड, बरोट बनाल, पोलियां, ठेहड़, बारी, गंगथ, खैरियां, जसूर, सुलियाणी, लदौड़ी, हटली जंवाला, वासा वजीरा, बदूही, नूरपुर, रिट, कोल प्लाहड़ी में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियाडा, रक्कड़, थंडोल, रजोट, राजपुर, दियाेग्राम, टटेहल, नाडली, जंडपुर, चंदपुर, सिद्वपुर, डाढ़, जिया, इंदौरा, हगवाल, भाेगरवां, मोहटली, बेला इंदाैरा, मिलवां, सहौरा, मंदहोली, घोरवां, ज्वालामुखी, मझीण, दरकाटा, गुम्मर, कुंदलीहार, पखलोह, डोल, मानगढ़, महाकाल, बैजनाथ, चढियार, बीड़, पपराेला, दिलीप नगर, नलहोटा, तारा, पांजला, सेहल, घिरथाेली, संसाइ, मंनदेहड़, बंडियां, नगरोटा बगवां, चामुंडा, सेराथाना, सुन्ही, पठियार, भरवाला, सिहुंड, अमतेरह, तंगरोटी, समलोटी, धंलू, खरोटा, दरकाटी, स्पेल, नगरोटा सूरियां, त्रिलाेकपुर, भाली, बिलासपुर, जवाली, कुडेहड़, कोटला, धार जरोट, हार चक्कियां, शाहपुर, नागपपट्ट, भडियाडा, प्रेई, भटेच्छ, दरिणी, लदवाड़ा, डढंब, लपियाणा, थूरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, बेहड़ी, कौना, तियारा, सुक्कड़, खोली, जमानाबाद, दाड़ी, जलाड़ी, समेला, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा में वैक्सीन लगेगी।

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है और होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी और टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है। जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी शारीरिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

ऊना में यहां होगा टीकाकरण

जिला ऊना में सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी धनेत, एचएससी तलाई, एचएससी अंबेहड़ा, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी देहलां, एचएससी रैंसरी, एचएससी टक्का, एचएससी कुरियाला, एचएससी कोटला कलां लोअर, एचएससी सनोली, एचएससी छतरपुर, एचएससी जखेड़ा, रैंसरी राजीव भवन, एचएससी बसोली, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना,  राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच ङ्क्षचतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी कुठियाड़ी, एचएससी कोठार खुर्द, सीएच हरोली, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी बढ़ेड़ा, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी पंजावर, एचएससी सिंगा, एचएससी जननी, एचएससी भदौड़ी, सीएचसी बीटन, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी खड्ड, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, पंचायत घर जोह, एचएससी मावा कोहलां, एचएससी नकड़ोह व एचएससी गुगलैहड़ में टीकाकरण किया जाएगा।

जिला सोलन में यहां लगेगी वैक्सीन

सोलन। जिला सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, ईएसआइ चंबाघाट, परवाणू, सिविल अस्पताल धर्मपुर, पीएचसी सुल्तानपुर, कैंट बोर्ड सुबाथू, पट्टा बरौरी, सिविल अस्पताल नालागढ़, एचएससी खेड़ा, सिविल अस्पताल रामशहर, सिविल अस्पताल बद्दी, ईएसआइ काठा, सिविल अस्पताल कंडाघाट, चायल, अर्की, कुनिहार, दाड़लाघाट, मटेरनी, धुंदन, भूमति, नवगांव, बरोटीवाला, कुठाड़, कोटबेजा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी