Covid Vaccination Centers: कांगड़ा में आज इन 150 केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन, उपायुक्‍त ने की यह अपील

Covid Vaccination Centers जिलेभर में आज वीरवार को 150 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने लोगों से आह्वान किया कि जिला में 150 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। दूसरी डोज लगवाने के सभी पात्र लोग जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लें।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:32 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: कांगड़ा में आज इन 150 केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन, उपायुक्‍त ने की यह अपील
जिलेभर में आज वीरवार को 150 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिलेभर में आज वीरवार को 150 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने लोगों से आह्वान किया कि जिला में 150 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। दूसरी डोज लगवाने के सभी पात्र लोग जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लें। उन्होंने कहा जिला में सक्रिय मामले 448 हैं। टीकाकरण ही एक मात्र महामारी से बचाव है, इस लिए जरूरी है कि सभी दूसरी डोज लगवा लें ताकि सुरक्षा चक्र बना रहे। कोई भी दूसरी डोज से न छूटे यह प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लोगों के घर द्वार पर टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं उनका लाभ उठाएं।

जिला में आज भवारना, खैरिया, धीरा, सुलह, गढ़, रझूं, नदौन, मारंडा, डरोह, बलोटा, घराना, सपरोल, खरौल, घरला देई, खरौठ, मालग, डाडासीबा, टैरस, गरली, कस्बा कोटला, ढलियारा , परागपुर, रक्कड़, सुनेहत, पीर सलूही, रोड़ी कोड़ी, नेलटी, काहनपुर, भरोली, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, भरमौर, कंदोर, पोलियां, लरूह, पट्टा जाटियां, दिनी, डूक, कुठेड़, कोलाहरी, छत्तर, गंगथ, जसूर, बासा वजीरा, सुक्कड़, सदवा, हटली जंबाला, सिंबली, खैरिया, घाड़ा जोंटा, दगेला, अटारा, नूरपुर में  टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडबाड़ी, बनूरी, रक्कड़, ठंडोल,  टटेहल, टीकारी, नौरी, पट्टी, टांडा, अर्थ, नचेहड़, चिंदोरा, हंगवाल, परेल, दियाला, शेखुपुर, डेक्वां, ज्वालामुखी, देहरा, दरकाटा, सुरानी, नौशहरा, कुंदलीहार, महाकाल, बैजनाथ, चढ़ियार, पपरोला, महाकाल, मुल्थान, टिंबर, उस्तेहड़, बही, भुलाना, दुर्ग, नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुंडा, कंडी, सरोत्री, बरनाला, पठियार, भुनेड़, योल, रक्कड़, सदू बड़ग्रां, मलां, बलधर, नगरोटा सूरियां, जवाली, कोटला, नंदपुर, बिलासपुर, सिरमानी, अमलेला, मतलाहड़, शाहपुर, दरिणी, बसनूर, नागनपट्ट, कुठमां, लांझनी, मकरोटी, प्रेई, भटेच्छ, करेरी, डोहब, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, रोपड़ी, मैला, कोटलू, आलमपुर, डूहक,  दाड़ी, लंज, शीला, जमानाबाद, जसाई, जनार्थ, झीरबल्ला, नौशहरा, बोद्दड़ बल्ला, टांडन क्लब  कांगड़ा, बगली, इच्छी, खनियारा, तितायार लाइब्रेरी टांडा में भी वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

चंबा में आज यहां होगा टीकाकरण

चंबा। जिला चंबा में आज आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कालेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो, स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंदेडी, बघेईगढ़ नकरोड़, जसौरगढ़, कल्हेल, झज्जाकोठी, मोबाइल वैन तीसा, स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगांला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डंडी, ब्रंगाल, वांगल, सिविल अस्पताल सलूनी, किहार, बग्गी समां, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एमसीएच भरमौर, सिविल अस्पताल भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, एचएससी सथली, जगत व लामू स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सीएचसी चूड़ी पीएचसी मैहला, छतराड़ी, लेच, जीएसएस करियां, हाई स्कूल रजेरा एचएससी जुम्हार, ग्राम पंचायत राड़ी स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, समोट, ग्राम पंचायत थुलेल पीएचसी मोरथू, ग्राम पंचायत जियुंता, मिडल स्कूल नलोह, स्वास्थ्य खंड किलाड़ के पीएचसी साच में टीकाकरण किया जाएगा।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, डीडीयू, टाउनहाल, छोटा शिमला स्कूल, संजौली, जुन्गा, विकासनगर, घणाहट्टी, कोटखाई, कुमारसैन, कोटगढ़, नारकंडा, दानावली, ननखड़ी, भराज, रोहड़ू, लोअर कोटी, नेरवा, चौपाल, कुपवी, मरोग, थरोच, ठियोग, सैंज, सुन्नी, चिडग़ांव, रामपुर और तकलेच में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी