Covid Vaccination: जिला कांगड़ा में आज इन 148 केंद्रों में होगा टीकाकरण, ये लक्षण दिखने पर करवाएं कोविड जांच

Covid Vaccination Centersउपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल ने बताया कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 371 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:38 AM (IST)
Covid Vaccination: जिला कांगड़ा में आज इन 148 केंद्रों में होगा टीकाकरण, ये लक्षण दिखने पर करवाएं कोविड जांच
उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल ने बताया कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 371 हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल ने बताया कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 371 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने सभी लोगों से नजदीक के टीकाकरण केंद्रों में टीका सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया है।

जिला में भवारना, खैरियां, धीरा, सुलह, गढ़, दरंग, नदौन, फरेढ़, डरोह, बोदा, बलोटा, भोदा, भाडल देवी, भदरोल, डाडासीबा, टैरस, गरली, परागपुर, करोआ, भरोली, शांतला, भरूं, सुनेहत, चन्नौर, लग बलियाना, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा भरमाड़, गोलवां, बोगल, खटियार, ततवाली, गंगथ, जसूर, सुक्कड़, भलूं, चिनवां, सदवां, सिंवली, पलहारी, सुलियाली, डागल, मंगलवाल, घार जौंटा, रैना, नूरपुर, पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडबाड़ी, बनूरी, रक्कड़, मलहूं, खजूरनू, दियोग्रां, भरमात, लाहला में टीकाकरण किया जाएगा।

इइसके अलावा इंदौरा, हंगवाल, पराल, डेंकवां, शेखपुर, गंदड़ा, मलारी, ढांगूपीर, ज्वालामुखी, मझीन, धनोट, नाहलियां, महादेव, थिल, देहरिया, घलौर, खुंदलीहार , आलुहा, ज्वालामुखी, बग्लामुखी, बैजनाथ, चढियार, बीड़, पपरोला, महाकार, तिनबड़, गवाल टिक्कर, मनजोटी, सनसाइ, दरंग, डूहक, उतराला, नगरोटा बगवां बड़ाह, चामुंडा, सुन्नी, सेराथाना, सिद्धबाड़ी बरवाला, उथड़ाग्रां, ठारू, बलधर, जलोट, मसल, हटवास, मंदल, चामुंडा, नगरोटा सूरियां, बलदोआ, ज्वाली, पपलाह, कोटला, कुठेड़, सिद्धपुर घाड़, शाहपुर, नागनबट, सराह, ओड्डर, हारचक्कियां, मकरोटी, भटेच, धर्मशाला, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, भेरी, आल्मपुर, हरजोट, दाड़ी, लंज, बड़ी हलेड, इच्छी, तक्कीपुर, बड़ोल, कुल्थी, राजल, घीण, कांगड़ा टंडन क्लब, मटौर, कांगड़ा मंदिर, लाइब्रेरी टांडा आदि केंद्रों में टीकाकरण होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर हर दिन टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग अपनी दूसरी डोज जल्द से जल्द लगवा सकें। उन्होंने सभी से कोविड-19 नियमों की अनुपालना करने का भी आह्वान किया है।

चंबा में आज यहां होगा टीकाकरण

चंबा। जिला चंबा में आज आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कालेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, चनेड़, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू, मोबाइल टीम कियानी, राजपूरा, सरोल, कोलहडी, चीलबग्ला, पंजोह टिकरी, हमल, मसरूड़, स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, मोबाइल वैन तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसौरगढ़, कलहेल,  ग्राम पंचायत सपरोथ,  हटवास, स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डंडी, बरंगाल, वांगल, सिविल अस्पताल सलूनी, किहार, बगी समां, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एमसीएच भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, उप स्वास्थ्य केंद्र बडग़्रां, आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर उलांसा, लामू, आंगनबाड़ी केंद्र सिरडी, जगत स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी, मेहला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करियां, ग्राम पंचायत लूडू, छतरेड़ी मोबाइल टीम लेच, छतराड़ी, कूंर स्वास्थ्य खंड समोट, में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, समोट उप स्वास्थ्य केंद्र गोला ग्राम पंचायत टुंडी, समलेऊ, सिविल अस्पताल किलाड़ में टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी