Covid Vaccination Centers: कांगड़ा में आज 128 केंद्रों में लगेगी कोविड-19 वैक्‍सीन, एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी

Covid Vaccination Centers उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि ज़िला में अब कोरोना के 393 एक्टिव केस हैं। जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। जिला कांगड़ा में टीकाकरण के लिए 128 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:58 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: कांगड़ा में आज 128 केंद्रों में लगेगी कोविड-19 वैक्‍सीन, एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी
जिला कांगड़ा में टीकाकरण के लिए 128 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि ज़िला में अब कोरोना के 393 एक्टिव केस हैं। जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी और टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इसके लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा में टीकाकरण के लिए 128 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें

भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, द्रंग, पलोटा, सलोह, डेन, डाडासीबा, रक्कड़, ढलियारा, परागपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भडियाली, तलाड़ा, समलेट, ढोलपुर, गंगथ, खैरियां, जसूर, सदवां, लदौड़ी, रिन्ना, डागला, बरंडा, सुखार, काथल, चौकी, नूरपुर, पालमपुर, गोपालपुर, कंडबाड़ी, बनूरी, रक्कड़, मंझेरनू, टिक्करी, राजपुर, चंदपुर, घाड़, सिद्धपुर, डाढ, इंदौरा, शुखुपुर, डाकहकुलाड़, भोगर्वां, घेटा, ज्वालामुखी, देहरा, बणे दी हट्टी, चढ़ियार, बैजनाथ, पपरोला, महाकाल, मुंगल, सकड़ी, भट्टू, दयोल में टीकाकरण होगा।

इसके अलावा नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुंड़ा, सुन्नी, पठियार, जसौर, सिद्धबाड़ी, उथड़ग्रां, मलां, तंगरोटी, स्पैल, अमलेला, नगरोटा सूरियां, नंदपुर, मस्तगढ़, भटेड़, पपाहन, सिद्धपुरघाड़, टाहलियां, फारियां, शाहपुर, हारचक्कियां, मकरोटी, प्रेई, भटेच्छ, सुधेड़, लांझणी, सकड़ी, नेरटी, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, बच्छवाईं, पपलाह, रोपड़ी, गंदड़, दाड़ी, लंज, थाना बड़ग्रां, जंझरा, गाहलियां, बीरता, हलेड़कलां, शिला, बालुग्लाेआ, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा में वैक्सीनेशन होगी।

ऊना में आज यहां होगी वैक्सीनेशन

ऊना। जिला ऊना में आज राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, गगरेट, ललड़ी, अम्ब, सीएचसी दौलतपुर चौक, बसदेहड़ा, संतोषगढ़, बीटन, दुलैहड़़, भदसाली, बंगाणा, चिंतपूर्णी, धुसाड़ा, पीएचसी मरवाड़ी, बढेड़ा राजपूतां, देहलां, पंजावर, बढेड़ा, कुठारबीत, पालकवाह, खड्ड, सोहारी टकोली, चमियाड़ी, अककोट, चुरुड़ू, धर्मशाल महंता, चकसराय, शिवपुर, एचएससी टकारला, चाहबाग, अंदौरा, बधमाणा, घनारी, मवां सिंधिया, लोहारली, नकड़ोह, ल्यूमिनस युनिट-3, छेत्रां, कांगड़, सनोली, रामपुर, रैंसरी, कोटला खुर्द, लमलैहड़ी, बसोली, नंगल सलांगड़ी, बड़साला, बहडाला, झूड़ोवाल, नानक दरबार मैड़ी व पंचायत घर बेहड़ जसवां, जीडीएस नंगलकलां, सलोहबेरी, डंगोह, हरोली, न्यासा इंडस्ट्री, जीएसएसएस भंजाल में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

शिमला में यहां होगा टीकाकरण

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, रिपन, केएनएच, छोटा शिमला स्कूल, कुफरी, मशोबरा, धामी, नेहरा, नालदेहरा, चमियाना, न्यू शिमला, बल्देयां, घणाहटी, कोटखाई, टुटू, जुब्बल, सरस्वती नगर, थाना, कुमारसैन, कोटगढ़, बड़ागांव, नारकंडा, महोरी, ननखड़ी, पुजारली, कुठारा, नेरवा, चौपाल, कुफरी, ठियोग, बानी, मतियाना, सुन्नी, चिडग़ांव, जांगला, रामपुर, किन्नू, घानवी व झाकड़ी में टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी