Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 149 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 149 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों में सुबह 10 बजे से कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू होगी। निर्धारित किए गए टीकाकरण केंद्रों में कोविड नियमों की पालना की विशेष निर्देश दिए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:23 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 149 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
जिला कांगड़ा में आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 149 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 149 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों में सुबह 10 बजे से कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू होगी। निर्धारित किए गए टीकाकरण केंद्रों में कोविड नियमों की पालना की विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिला में आज भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, द्रंग, मारंड़ा, फरेड़, भाड़लदेवी, डाडासीबा, रक्कड़, मनियाड़ा, कुहना, परागपुर, डांगरला, गरली, नलेटी, ढलियारा, लोअर सुनेहत, सुखार, बारी, चंदौर, कस्बा कोटला, टैरेस, फतेहपुर, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, पोलियां, छतर, बरोट भनाल, गंगथ, जसूर, उपरली खन्नी, राजा का बाग, नूरपुर, सदवां, औंद, लदौड़ी, हराल, डागल, बरंड़ा, खैरियां, रिन्ना, गोपालपुर, कंडवाड़ी, पंचरुखी, बनूरी, रक्कड़, भौरा, टिक्करी, अबेरी, दरगील, सिद्धपुर में टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा इंदौरा, हगवाल, पराल, काठगढ़, घेटा, घौरन, मंधोली, राजा खासा, सहौड़ा, मोहटली, शेखुपुर, बेली महंता, ज्वालामुखी, खुड़ियां, मंझीण, हरिपुर, दरकाता, टिहरी, खरियाणा, मुहल, बैजनाथ, चढ़ियार, बीड़, पपरोला, महाकाल, तरमेहडृ़, कोठी कोहड़, दयोल, मंझेरा, झिकली भेठ, गदियाड़ा, नगरोटा बगवां, चामुंड़ा, सुन्ही, सेराथाना, कबाड़ी, कनेड़, उथड़ा ग्रां, तगरोटी, टंग, सिद्धबाड़ी, सलेट गोदाम, बलधर, सुनेहड़, फारियां, कोटला, मतलाहड़, खब्बल, स्पैल, नगरोटा सूरियां, जवाली, घाड़जरोट, शाहपुर, भनाला, बसनूर, नेरटी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, मकरोटी, सुधेड़, धर्मकोट, मनेई, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जगरुपनगर, कोटलू, सन्हू, आशापुरी, जालग, दाड़ी, लंज, जसाई, जन्याकड, समेला, शिला, नौशहरा, झीरबलला, इच्छी, नंदेहड़, सकोर, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

एक संक्रमित ने तोड़ा दम, 16 नए मामले

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रही रही होउसिंग बोर्ड कालोनी चीलगाड़ी धर्मशाला की 83 वर्षीय वृद्धा की घर पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा जिला भर में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आए हैं। संक्रमित पाए गए लोग मलां पालमपुर, नूरपुर, नेरटी शाहपुर, बंदला, डोहग, बटवार डाडासीबा, ननाओ, सिविल अस्पताल कांगड़ा, वार्ड नंबर सात नगरोटा बगवां, घुग्घर, हारचक्कियां, बगली व घणा क्षेत्रों से हैं। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 423 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इसके लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

chat bot
आपका साथी