Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 144 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers जिलेभर में 144 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी पात्र लोग यहां पर टीकाकरण की सुविधा ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व सरकार नवंबर तक सभी को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:03 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 144 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन
जिलेभर में 144 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिलेभर में 144 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी पात्र लोग यहां पर टीकाकरण की सुविधा ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व सरकार नवंबर तक सभी को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। जिला में भवारना, खैरियां, धीरा, सुलह, गढ़, घराना, सपरुल, सलोह, डाडासीबा, टैरेस, गरली, परागपुर, कस्बा कोटला, बारी,  ढलियारा, पीरसलूही, रक्कड़, लोअर सुनेहत, तियामल, बठरा, फतेहपुर, रैहन, रे, बडाली, लोहारा, लरूं, डूहग, गंगथ, जसूर, टीका नगरोटा, भलेड, भरांडा, रैना, जौंटा, नूरपुर, पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडबाड़ी, बनूरी, रक्कड़, मनियाड़ा, मझैरनू, सूगर, सुंगल, नौरी, टांडा नच्चेड़ में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा इंदौरा, हंगवाल, डाहकुलाड़ा, इंदपुर, मीलवां, मोहटली, डाका कालोनी, ज्वालामुखी, देहरा, हरिपुर, खुंडियां, सुधांगल, कुठियारा, ठाकुरद्वारा, गुघना, गुलेर, ज्वालामुखी, बगलामुखी, महादेव, बैजनाथ चढ़ियार, पपरोला थरमेर, दिलीपनगर, दियोल, सैरीमोलग, गिरथोली, झिकली भेठ, दुर्ग, गदियाड़ा, मुल्थान, नगरोटा बगवां बड़ाह, चामुंडा, सुन्नी, सिद्धबाड़ी, मलां, जसौर, योल, झिलोय, छूघेरा, अरला मूमता सुनेह, चामुंडा मंदिर नगरोटा सूरियां, दरकाटी, सकरी, धरूं, भलाड, ज्वाली, शाहपुर, लपियाणा, दरीणी, कुठवां, सेदल, घरोह, बसनूर, भटेच्छ, चौहला, कोतवाली बाजरा, लतवाड़ा, रेहलू, धर्मशाला सामुदायिक भवन,  थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, रोपड़ी, जगरूप नगर, बचाली, गंदड़ा, दाड़ी, लंज, ललेड़, जसाई, चंद्रोट, जलाड़ी, सिद्धपुर, गालियां, राजल, रानीताल, खोली, रजियाना, टंडन क्लब कांगड़ा कांगड़ा मंदिर, लाइब्रेरी टांडा आदि केंद्रों में टीकाकरण होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 415 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इसके लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने सभी लोगों से नजदीक के टीकाकरण केंद्रों में टीका सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया है। गुप्ता ने बताया जिला के विभिन्न स्थानों पर हर दिन टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग अपनी दूसरी डोज जल्द से जल्द लगवा लें। उन्होंने सभी से कोविड-19 नियमों की अनुपालना करने का भी आह्वान किया है।

चंबा में आज यहां होगा टीकाकरण

चंबा। जिला चंबा में आज मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा, पीएचसी पुखरी, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू, मोबाइल टीम भनौता, चनेड़, चमड़ोली, गेला, गनेटी, शक्तिदेहरा, सिल्लाघ्राट, जडेरा, सिविल अस्पताल तीसा, मोबाइल टीम तीसा, पंचायत तीसा, टिकरीगढ़, चरड़ा, देहरा,गड़फ़री, चांजू, थल्ली, दियोला, शानटवारा, टिकरीगढ़, देहरोग, भराड़ा, लेसूई, खुशनगरी नेरा स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुगाला, डीयूर, सुंडला, सालवा, डंडी, ब्रंगाल, वांगल, सिविल अस्पताल सलूनी, किहार, बगी समां, एमसीएच भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, आगनबाड़ी केंद्र मलकोता, स्वास्थ्य उपकेंद्र मांधा, औरा, देयोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मैहला मोबाइल टीम मंगला, भडीया, कोलका, ककियां, मेहलोह, नीयान, बिहाली, सिविल अस्पताल चुवाड़ी, डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, पीएछसी सिहुंता, स्वास्थ्य उपकेंद्र काहारी, पंचायत तूकड़ा, माध्यमिक विद्यालय रनगर, कमलाड़ी, बादेरू व सिविल अस्पताल किलाड़ में टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी