Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 142 टीकाकरण केंद्रों में लगेगी वैक्सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज 142 टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाई जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। विभाग ने सभी केंद्रों में वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था कर दी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:58 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 142 टीकाकरण केंद्रों में लगेगी वैक्सीन
जिला कांगड़ा में आज 142 टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाई जा रही है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज 142 टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाई जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। विभाग ने सभी केंद्रों में वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था कर दी है। जिला में आज भवारना, खैरियां, सुलह, गढ़, नौरा, बोदा, गारणा, परौर, सलोह,डाडासीबा, गरली, कस्बा कोटला, बारी, नेहरन पुखर, सलेटी, बडल ठोर, बीहण, फतेहपुर, रेहन रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, कंडौर, स्थाना, गंगथ, खैरियां, जसूर, नूरपुर, लदौड़ी,बरंडा़, रिन्हा, गनोह, बदूही, कोपड़ा, थोहडा भलूं, गोपालपुर, पालमपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियाड़ा, रक्कड़, दगरेल, टांडा, मौलीचक, न्यौरी, गलू, जिया, इंदौरा, बडूखर, थपकौर, काठगढ़, मोहटली, मिलवां, भोगरवां में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा ज्वालामुखी, देहरा, खुंडियां, चौखाट, सिल्ह, कमलोटा, फकेहड़, डोल, देहरियां, सुगंधल, बारी, धनोट, घलौर, सुरानी, पीहड़ी, महाकाल, बैजनाथ, चढियार, बैजनाथ, पपरोला, बीड़,सकरी, मझेरना, दलीपनगर, पांजला, घिरथोली, भुलाणा, माहलपट्ट, मंझोटी, मुल्थान, नगरोटा बगवां, बडोह, चामुंडा, टंग, मुमता, जसौर, बलधर, ऐरला, सूद बडग्रां, नगरोटा सूरियां, अमलेला, मसरुर जवाली, दरकाटी, पलौरा, बग्गा, दुराणा, सोहलदा, भाली,शाहपुर, सिहयूं, महेरना, भनाला, तोतारानी, अनसूही, भितलू, दरिणी, धारकलां, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, तियारा, टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी,घार रानीताल, खनियारा, गगल, बगली, तक्कीपुर, अब्बदुलापुर, लंज, पुराना कांगड़ा व मंदल में वैक्सीन लगेगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 332 हो गई है। जिला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। गृह संगरोध में स्वास्थ्य लाभ कर रहे कोविड रोगियों को उनके घर-द्वार पर ही तमाम दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। निर्दिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। डॉ. जिदंल ने कहा कि सरकार तथा ज़िला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद और मुस्तैद है।

ऊना में आज यहां लगेगी वैक्सीन

ऊना। जिला ऊना में आज सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी देहलां, पीएचसी चलोला, पीएचसी बसाल, एचएससी बसोली, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी टकारला, एचएससी अंदौरा, एचएससी जगन्नाथ मंदिर, एचएससी थनिकपुरा, एचएससी लोहारा, सीएच हरोली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी बीटन, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुंगड़त, पीएचसी खड्ड, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी पंजावर, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी सलोह, पीएचसी बढेड़ा, पीएचसी पालकवाह, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, एचएससी कियोड़ी, जीपीएस लोअर भंजाल, एचएससी दियोली, एचएससी पिरथीपुर, बीडीएम टटेहड़ा व पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी