Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 112 टीकाकरण केंद्रों में लगेगी वैक्सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज 112 केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला भर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:43 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 08:34 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 112 टीकाकरण केंद्रों में लगेगी वैक्सीन
जिला कांगड़ा में आज 112 केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज 112 केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला भर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा पात्र लोग यहां पर कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जब भी टीकाकरण के लिए आएं तो दो गज शारीरिक दूरी नियम का पालन करें। साथ ही जब भी केंद्र में आए या कहीं भी जाएं तो मास्क जरूर पहनें और अपने हाथों को बार बार सैनिटाइज करते रहे या साबुन से धोते रहे, सभी की सुरक्षा के लिए नियमों की पालना जरूरी है।

उन्होंने बताया की टीकाकरण केद्रों में भवारना, सुलह, धीरा, दरंग, रझूं, बोदा, सपरूल, पुन्नर, परौर, डाडासीबा, टैेरेस, नेहरन पुखर, परागपुर, गरली, शांतला, बढ़ल डोर, अमरोह, फतेहपुर, रेहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, तलाड़ा, गंगथ, जसूर, सदवां, सुखार, बासा बजीरा, काथल, रिट्र , बरंडा, डन्नी, चौकी, नूरपुर, पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरुखी, मनियाडा, सुंघल, खलेट, लोहना, टांडा, हंगलाेह, इंदौरा, मलाहड़ी, तियोरा, बकरवां, घोरण, मोहटली, ज्वालामुखी, बनखंडी, घलौर, सलिहार, दरकाटा, कमालोट, सिल्ह, डोल में वैक्‍सीन लगाई जाएगी। 

इसके अलावा बैजनाथ, चढियार, पपरोला, बीड, महाकाल, दिलीप नगर, मंझोटी, नगरोटा बगवां, बडोह, चामुंडा, सुनही, बरावाला, योल, तंगरोटी, समलाेटी, सुनेहड़, बलधर, चलवाडा, ज्वाली, नगरोटा सूरियां , कुठेहड़,काेटला, शाहपुर, अमलेला, हारचक्कियां, रुलेहड़ , बसनूर, मनेड़, डोहब, लांझणी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, भेड़ी, आलमपुर, टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, शिल्ला, पुराना कांगड़ा, खोली, बालु ग्लोया, बगली, समेला, राजल, खनियारा, तक्कीपर व लाइब्रेरी टांडा आदि केंद्रों में टीकाकरण होगा।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। आइजीएमसी, डीडीयू, केएनएच, टाउनहाल, बालूगंज, अनाडेल, कसुम्पटी, छोटा शिमला, मशोबरा, कांडा जेल, घणाहट्टी, शोघी, धामी, कुफरी, कोटखाई, खनेटी, सरस्वतीनगर, जुब्बल, कुमारसैन, थानेधार, भुट्टी, ननखड़ी, निगालीनी, खमाड़ी, रोहड़ू, कुठारा, मरोग, कुपवी, ठियोग, बन्नी, मतियाना, माहोरी, मतियाना, बानी, सुन्नी और रामपुर में कोविड वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी