जिला कांगड़ा में आज 88 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, विभाग ने लोगों से कोरोना टेस्‍ट करवाने की भी अपील की

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में 88 केंद्रों में आज टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया सभी लोग इन टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण करवाएं व टीकाकरण करवाने के लिए आएं तो दो गज दूरी के नियम की पालना करें।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:55 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:55 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज 88 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, विभाग ने लोगों से कोरोना टेस्‍ट करवाने की भी अपील की
जिला कांगड़ा में 88 केंद्रों में आज टीकाकरण होगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में 88 केंद्रों में आज टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया सभी लोग इन टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण करवाएं व टीकाकरण करवाने के लिए आएं तो दो गज दूरी के नियम की पालना करें। उन्होंने बताया सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, फतेहपुर, रैहन, नूरपुर, पालमपुर, इंदौरा, देहरा, खुंड़ियां, बैजनाथ, शाहपुर, थुरल, जयसिंहपुर, सीएचसी धीरा, रक्कड़, गंगथ, गोपालपुर, मंझीन, बड़ोह, कुठेड़, पीएचसी गढ़, डरोह, फरेड़, सुनेहत, परागपुर, राजा का तालाब, रिन्ना, जसूर, पंचरुखी, बनूरी, कंडबाड़ी, मनियाड़ा, बडूखर, महाकाल, मोलग, सेराथाना, घाड़ जरोट, नागनपट्ट, दरिणी, लंबागांव, जालग, भेड़ी, जगरुपनगर में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा एचएससी कुरल, स्वाणा, पोलियां, बरोट, कोपड़ा, थोड़ा भलूं, गनोह, चंदपुर, सिद्धपुर, थपकौर, शेखुपुर, अंब पठियार, बग्गी, थिल्ल, उतराला, बलधर, बदरेड़, सिद्धबाड़ी, जदरांगल, कोठियां, टाहलियां, सिद्धपुर घाड़, सोहलदा, कलरू, डंढंब, भटेच्छ, सहोड़ा, पलेरा, लाइब्रेरी टांडा, टंडन क्लब कांगड़ा, सामुदायिक भवन धर्मशाला, रावमापा दाड़ी, एमसीएच तियारा, इच्छी, गीता मंदिर कोतवाली बाजार, एमआइ रूम एट आइआरबीएन सकोह, रावमापा रैत, नरवाना खास, आरएएच पपरोला, एचडब्ल्यूसी बगोड़ा, एएचसी घियोरी में टीकाकरण आयोजित होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से आग्रह किया है कि अपना कोविड-19 टेस्ट भी करवाएं। ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट करवाएं, ताकि पता चल सके कि हमारे आसपास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है यह बहुत जरूरी है। इसके साथ ही कोविड-19 नियमों की पूरी तरह से पालना करें।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। आइजीएमसी, डीडीयू, केएनएच, टाउनहाल, छोटा शिमला स्कूल, बालूगंज, सचिवालय, विकासनगर, अनाडेल, जुब्बल सराय, जुन्गा, मशोबरा, धामी, टुटू, घणाहट्टी, मूलकोटी, शारदा, कोटखाई, सरस्वती नगर, रामनगर, मंडोल, कोठी, कुमारसैन, कोटगढ़, ननखड़ी, सुरद, रोहड़ू, धारा, कुठारा, नेरवा, चौपाल, कुपवी, मरोग, ठियोग, महोरी, देवरीघाट, कियार, सुन्नी, नीन, करेची, खाशधार, बड़ीयारा, चिडग़ांव, देओठी, मझेवठी, ङ्क्षशगला व आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

जिला सोलन में आज यहां होगा टीकाकरण

सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, ईएसआइ चंबाघाट, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन, राधा स्वामी सत्संग केंद्र रबौन, एचएससी पडग़, सिविल अस्पताल धर्मपुर, ईएसआइ परवाणू, सिविल अस्पताल नालागढ़, सिविल अस्पताल बद्दी, सिविल अस्पताल कंडाघाट, चायल, सायरी, अर्की, कुनिहार, ईएसआई दाड़लाघाट प सिविल अस्पताल चंडी में टीकाकरण होगा।

chat bot
आपका साथी