Covid Vaccination: 18 प्लस को अब सप्ताह में पांच दिन मिलेगी वैक्सीन, एक दिन पहले ही करना होगा स्टाल बुक

Himachal Covid Vaccination हिमाचल में शनिवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की एक साथ 117830 डोज पहुंच गई। अब इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन अगले सप्ताह लगातार पांच दिन दी जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:50 AM (IST)
Covid Vaccination: 18 प्लस को अब सप्ताह में पांच दिन मिलेगी वैक्सीन, एक दिन पहले ही करना होगा स्टाल बुक
हिमाचल में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की एक साथ 1,17,830 डोज पहुंच गई।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Covid Vaccination, हिमाचल में शनिवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की एक साथ 1,17,830 डोज पहुंच गई। अब इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन अगले सप्ताह लगातार पांच दिन दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हिमाचल प्रदेश के निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से इस आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। राज्य सरकार द्वारा खरीदी वैक्सीन को 19 जून तक समाप्त कर दिया जाएगा। वैैक्सीन के शेष रह जाने पर शनिवार को माप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा। वैक्सीन के एक दिन पहले ही आनलाइन स्टाल बुक करना होगा। भारत सरकार की नई नि:शुल्क वैक्सीन नीति 21 जून से लागू होगी।

उन्होंने कहा कि इससे पहले, भारत सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य को  वैक्सीन की 1,17,830 डोज अलग-अलग चरणों में 16, 26 जून व दो जुलाई को प्राप्त होनी थी, लेकिन अब यह पूरी सप्लाई एक साथ 12 जून को ही प्रदेश में पहुंच गई है। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी वैक्सीन की डोज 21 जून से पहले इस वर्ग को लगाई जानी है।

इस आयु वर्ग के लिए 14 व 17 जून को आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्रों के अतिरिक्त आगामी सप्ताह में और अधिक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। अब सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र  14, 15, 16, 17 और 18 जून को होंगे, यदि किसी जिले में वैक्सीन शेष रह जाती है तो संबंधित जिले में टीकाकरण के लिए 19 जून को माप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा।

हर केंद्र में 100-100 लोगों को वैक्सीन देने की योजना

14 जून को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 266 व 15, 16, 17 व 18 जून को 360 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन देने की योजना है।

chat bot
आपका साथी