Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों व केंद्रों में होगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण

Covid Vaccination Centers उपायुक्त डा. निपुण जिदंल ने कहा कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 253 हो गई है। उपायुक्‍त ने सभी लोगों से वैक्‍सीनेशन करवाने का आह्वान किया है। जिला कांगड़ा में आज भी विभिन्‍न केंद्रों व पंचायतों में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:19 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:19 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों व केंद्रों में होगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण
उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदंल ने लोगों से वैक्‍सीनेशन करवाने का आह्वान किया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदंल ने कहा कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 253 हो गई है। उपायुक्‍त ने सभी लोगों से वैक्‍सीनेशन करवाने का आह्वान किया है। जिला कांगड़ा में आज भी विभिन्‍न केंद्रों व पंचायतों में वैक्‍सीन लगाई जाएगी। केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला के नौवीं कक्षा के दो छात्र व काॅलेज फार हायर तिब्बतियन स्टडी सराह के विद्यार्थी सहित जिला में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले आए। ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। सरकार तथा ज़िला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को टीकाकरण सुविधा पुढ़वा, चंदेहड़, रोडा, जमूला, कुरल, गगल, भौरा, खानपट्ट, सिहोल, मालनू, खैरा, धीरा, सुलह, भवारना, भटोली जदीद, टिक्कर, परागपुर, बनी, भाडल, समनोली, बीहण, हार, सुनहेत, नियाड़, स्वाणा, रोड़ी कोड़ी, सेरी, रैल, डाडासीबा, टैरेस, हटली, बगड़ोली, झुंब, टटवाली, रियाली, टकोली, नेरना, धमेटा, खटियाड़, चतेहड़, जाेगियां, अटाहड़ा, सुल्याली, गुरचाल, सिंबली, भड़वार, अघाहर, थोहड़ा, चटवाली, जसूर, गंगथ, नूरपुर, पालमपुर, कलूंड, बनूरी, पंचरुखी, कोठी पाहड़ा, सुंगल, नौरी, मझेरना, टिक्करी डूहकी, लंबलेहड़, राख, लाहला, सिद्धपुर, द्रोगणू, चथम्मी, बंडबिहार, इंदौरा, राजा खासा, कंगेहड़ी, घंडरां, पलाख, बसंतपुर, शेखुपुर, सहोड़ा, मीलवां में उपलब्‍ध है।

इसके अलावा अंब पठियार, देहरा, इंदौरा कालोनी, बलेहड़ा, धनोट, सिहोरपाई, घेर, भटोली फकोरियां, मूहल, पिहड़ी ग्लोटी, गुलेर, घलोड़ा, सुकरालू, बैजनाथ, चढ़ियार खास, चौबू, घोड़पीठ, सिंबल, डंडोल, गुनेहड़, भाटू, संसाल, कोठी कोहड़, महाकाल, पपरोला, नगरोटा बगवां, बड़ोह, सेराथाना, लिल्ली, बागिनी, रसेहड़, बरवाला, सद्दूबड़ग्रां, नगरोटा सूरियां, जवाली, लुदरेट, स्पैल, भटेहड़, बलाह कोटला, सोलदा, खैरियां, सिद्धपुरघाड़, फारियां, चलवाड़ा, हार, अंबल, पद्दर, शाहपुर, बोह, भलेड, ढुगियारी, क्यारी, सद्दू, परगोड़, रच्छियालू, रैत, घरोह, थुरल, जयसिंहपुर, अप्पर लंबागांव, सोल बनेहड़, हारसी, मैला, नाहलना, जालग, डूहक, हारसी, दाड़ी, रजियाडा, पासू, भाटी, सुक्कड़, तरसूह, थाना खास, सौकणी दा कोट, अब्दुल्लापुर, तियारा, बगली में वैक्‍सीन लगाई जाएगी। यहां पर पात्र अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी