Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों व केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में कोविड संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं और 31 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 260 हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:54 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों व केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन
टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में कोविड संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं और  31 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 260 हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण सुविधा का लाभ लें। आज भवारना ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत बारी, ग्राम पंचायत बलोटा, ग्राम पंचायत मलकेहड़, ग्राम पंचायत पनापर, ग्राम पंचायत बल्ला, ग्राम पंचायत ककड़ेईं, ग्राम पंचायत खास गग्गल, ग्राम पंचायत चौकी, ग्राम पंचायत सियोटू, ग्राम पंचायत सपड़ूहल, ग्राम पंचायत क्यारवां, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, ग्राम पंचायत खैरा और ग्राम पंचायत गढ़, डाडासीबा ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत चौली, ग्राम पंचायत पूनणी, ग्राम पंचायत नलसूहा, ग्राम पंचायत नाहन नगरोटा, ग्राम पंचायत घंघोट, ग्राम पंचायत त्यामल, ग्राम पंचायत चुदरेहड़, ग्राम पंचायत जण्डौर, ग्राम पंचायत बठड़ा, ग्राम पंचायत कस्बा कोटला, लंदयाड़ा, ग्राम पंचायत घाटी, ग्राम पंचायत बारीं, डाडासीबा और टेरेस में टीकाकरण होगा।

गोपालपुर ब्लाक के तहत एमसी पालमपुर, ग्राम पंचायत गुजरेहड़ा, बनूरी, पंचरूखी, कंडवाड़ी, ग्राम पंचायत ककैना, ग्राम पंचायत जणंडपुर, ग्राम पंचायत हाररजोट, ग्राम पंचायत अघोजर, ग्राम पंचायत गदियाड़ा, ग्राम पंचायत मलाहू, ग्राम पंचायत बल्ला, ग्राम पंचायत बृन्द्रावन, ग्राम पंचायत भरमात, ग्राम पंचायत टाण्डा, ग्राम पंचायत सलियाणा, इंदौरा ब्लाक के तहत इंदौरा, बडूखर, ग्राम पंचायत भप्पू, ग्राम पंचायत घेटा, ग्राम पंचायत मंदोली, ग्राम पंचायत बलीर, ग्राम पंचायत मोटली, ग्राम पंचायत मीलवां, ग्राम पंचायत पराल, थपकौर और शेखपुर में वैक्‍सीन लगेगी।

ज्वालामुखी ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत द्रंग, एनएसी देहरा, ग्राम पंचायत डोला खरियाणा, ग्राम पंचायत अम्ब पठियार, ग्राम पंचायत गुम्मर, घलौर, ग्राम पंचायत दरीण, ग्राम पंचायत मेवा, ग्राम पंचायत ठठलेहड़, ग्राम पंचायत खुण्डियां, ग्राम पंचायत गठूतर, ग्राम पंचायत ध्वाला, ग्राम पंचायत अधवाणी, ग्राम पंचायत कोपरा में वैक्सीन लगाई जाएगी। फतेहपुर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत जखेड़ा, ग्राम पंचायत हाड़ा, ग्राम पंचायत दीणी, ग्राम पंचायत रेहन-11, ग्राम पंचायत गदराणा, ग्राम पंचायत लथियाड़, ग्राम पंचायत रे, ग्राम पंचायत लारथबारी, ग्राम पंचायत बारी बथराण, ग्राम पंचायत मनोह सियाल और ग्राम पंचायत नगाल, गंगथ ब्लॉक के तहत गंगथ, ग्राम पंचायत पक्का टियाला, ग्राम पंचायत औंद, ग्राम पंचायत हाथीधार, ग्राम पंचायत खज्जियां, ग्राम पंचायत खैर, ग्राम पंचायत मिझग्रां, ग्राम पंचायत कमनाला, ग्राम पंचायत लोअर खन्नी, ग्राम पंचायत घहीं लगोड़, जसूर और नूरपुर,  महाकाल ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बही, ग्राम पंचायत बैजनाथ, ग्राम पंचायत चढियार खास, ग्राम पंचायत बीड़, ग्राम पंचायत कंड, ग्राम पंचायत खड़ानाल, ग्राम पंचायत मझोटी, ग्राम पंचायत सेहल, ग्राम पंचायत माधोनगर, ग्राम पंचायत पटाहर, ग्राम पंचायत महाकाल और ग्राम पंचायत पपरोला में भी वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

नगरोटा बगवां ब्लाक के तहत नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुंडा, सेराथाना, लाखामंडल, मस्सल, कलेड, मलां, बाघणी और झियोल, नगरोटा सूरिया ब्लॉक के तहत नगरोटा सूरिया, ज्वाली, नंदपुर, धगड़, गाढ़जरोट, कोठीबंद, पलोड़ा, मतलाहड़, भट्ट, चलवाड़ा, बनोली और डोल, शाहपुर ब्लाक के तहत शाहपुर, ग्राम पंचायत रिड़कमार, ग्राम पंचायत कुथारना, ग्राम पंचायत अम्बाड़ी, ग्राम पंचायत बरूपलाहड़, ग्राम पंचायत बडियाड़ा, ग्राम पंचायत बोड़ूसारल, ग्राम पंचायत डढम्ब, ग्राम पंचायत बड़ज, ग्राम पंचायत सकोह, ग्राम पंचायत खुलियार और होटल स्प्रिंगवैली, थुरल ब्लॉक के तहत थुरल, जयसिंहपुर, जरेट, चंबी, आशापुरी, ग्राम पंचायत भ्रांता, थुरल खास, करनघाट, बीजापुर, बटाण, थुरल काना स्बजन, तियारा ब्लॉक के तहत दाड़ी, ग्राम पंचायत बालू गलोआ, ग्राम पंचायत वीरता, ग्राम पंचायत गाहलियां, ग्राम पंचायत हलेड़कलां, ग्राम पंचायत हारजलाड़ी, ग्राम पंचायत बूसल, ग्राम पंचायत सलोल, ग्राम पंचायत जूहल, ग्राम पंचायत खोली, ग्राम पंचायत अंसोली, ग्राम पंचायत दौलतपुर और एमसी कांगड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी