Covid Vaccination Centres: 18 से 44 साल के लोगों के लिए आज यहां होगा कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण

Covid Vaccination Centers मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है। सभी इस टीकाकरण सुविधा का लाभ लें। 21 जून से टीकाकरण के लिए किसी तरह के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं रहेगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:21 AM (IST)
Covid Vaccination Centres: 18 से 44 साल के लोगों के लिए आज यहां होगा कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है। सभी इस टीकाकरण सुविधा का लाभ लें। 21 जून से टीकाकरण के लिए किसी तरह के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया सिविल अस्पताल डाडासीबा, फतेहपुर, रैहन, नूरपुर, इंदौरा, देहरा, बैजनाथ, चढ़ियार, नगरोटा बगवां, शाहपुर, जयसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा, धीरा, सुलह, पीरसलूही, रे, गंगथ, खुंडियां, नगरोटा सूरियां, कुठेड़, लंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकीपुर, खनियारा, रोपड़ी, लंबागांव, मैक्लोडगंज, सियूंह, नागनपट्ट, चड़ी, लपियाना, दुराना, घाड़ जरोट, चलवाड़ा, बंडियां, चामुंडा, कंडी, नौरा, बड़ोह, घाड़, परागपुर, सुनहेत, ढलियारा में वैक्‍सीन दी जाएगी।

इसके अलावा राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, रिना, नूरपुर, बासा बजीरां, पंचरुखी, मनियाडा, रक्कड़, कंडवाड़ी, हगवाल, घलौर, लगडू, डोल खरियाना, सलिहार, टंडन क्लब कांगड़ा, लाइब्रेरी टांडा, दाड़ी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, रोटरी भवन पालमपुर, एमसीएच गोपालपुर, बनूरी, कोटला, जवाली, तियारा, सदवां, स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र गोलवां, मौली चक, सिद्धपुर, जिया, भोग्रंवा, शेखुपुरा, कथोग, बाड़ी, कैहरियां, खड़ानाल, गदियाड़ा, कवाड़ी, बलधर, तंगरोटी, ठारू में टीकाकरण होगा।

उन्होंने सभी से कोविड-19 नियमों की पालना करने और मिली कर्फ्यू ढील का गलत लाभ न लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 नियमों की पालना करें।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। डेंटल कॉलेज, डीडीयू, छोटा शिमला स्कूल, टाउन हॉल, विकासनगर, न्यू शिमला, अनाडेल, संजौली, मशोबरा, जुन्गा, धामी, चमियाना, शोघी, टुटू, नालदेहरा, चिडग़ांव, जांगला, जिसखून, क्वार, रोहड़ू, टिक्कर, पुजारली, लोअर कोटी, ज्यूरी, धरोगड़ा, आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर, तकलेच, सुन्नी, ज्वाहर नगर, ननखड़ी, बराच, कुमारसैन, कोटगढ़, नारकंडा, मतियाना, ठियोग, छैला, बानी, कोटखाई, जुब्बल, सरस्वती नगर, राम नगर, मांदल, नेरवा, चौपाल, केएनएच, बालूगंज, कुमार हाउस, समरकोट, काटला और धारा।

18 प्लस के लिए जारी रहेगी स्लाट बुक करने की प्रक्रिया

ऊना। जिले में 18 से 44 वर्ष तक आयु के लोगों के लिए स्लाट बुक करवाने की प्रक्रिया 21 जून के बाद भी जारी रहेगी। आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में स्लाट बुक करने के बाद ही लोग वैक्सीनेशन सेंटर में जाएं। उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है कि 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोग बिना स्लाट बुक किए वैक्सीन लगवा सकेंगे। लोग अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से वैक्सीन की निरंतर आपूर्ति के लिए संपर्क में है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविन पोर्टल/आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करने के बाद स्लाट बुक कर वैक्सीनेशन सेंटर में जाएं।

chat bot
आपका साथी