Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज इन केंद्रों में चलेगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान

Covid Vaccination Centers मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है। उन्होंने सभी से कोविड-19 नियमों की पालना करने और मिली कर्फ्यू ढील का गलत लाभ न लेने के लिए प्रेरित किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:02 AM (IST)
Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज इन केंद्रों में चलेगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीन लग रही है। उन्होंने सभी से कोविड-19 नियमों की पालना करने और मिली कर्फ्यू ढील का गलत लाभ न लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 नियमों की पालना करें। उन्होंने बताया सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, फतेहपुर, रैहन, नूरपुर, इंदौरा, ज्वालामुखी, बैजनाथ, चढ़ियार, शाहपुर, थुरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा, सुलह, रक्कड़, राजा का तालाब, रे, कैहरियां, मंझीण, हरिपुर, बड़ोह, नगरोटा सूरियां, कुठेड़, पीएचसी मारंडा, द्रंग, ढलियारा, बाड़ी, धमेटा, बासा बजीरा, लदौड़ी, पंचरुखी, मनियाड़ा, रक्कड़, कंडबाड़ी, हगवाल में कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा बडूखर, पराल, बनखंडी, दरकाता, धनोट, मंझग्रां, दयोल, दीलीपनगर, चामुंड़ा, सुन्ही, सेराथाना, घाड़जरोट, लपियाणा, चड़ी, नागनपटट, मैक्लोडगंज, जगरूपनगर, बछवाईं, इच्छी, बगली, लाइब्रेरी टांडा, टंडन क्लब कांगड़ा, सामुदायिक भवन धर्मशाला, दाड़ी स्कूल, एमसीएच तियारा, जवाली, कोटला, गोपालपुर, बनूरी, स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र चच्चियां, राजपुर, कठियाड़ा, कुंदलीहार, कुठाल, मलां, सिद्धबाड़ी में कोविड-19 वैक्सीन लगेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया है कि बार बार हाथों को साबुन से धोते रहें। इसके अलावा सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों से खुद को दूर रखें। सबसे जरूरी मास्क को पहनकर रखें। आपकी सुरक्षा आपके परिवार के लिए व आपके परिवार की सुरक्षा समाज के लिए अति आवश्यक है। इस लिए प्रयास करें कि कोविड-19 नियों की किसी तरह से अवहेलना न हो। सभी लोग टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाएं।

नैसले उद्योग में 250 कामगारों का टीकाकरण

टाहलीवाल। स्थानीय नैसले उद्योग में कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ उपायुक्त राघव शर्मा ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में 250 कामगारों का टीकाकरण किया गया। उन्होंंने कहा कि झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वालों कामगारों व उनके स्वजन का डाटा एकत्रित किया जा रहा। इसे सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद इन्हें कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। कार्पोरेट अफेयर प्रबंधक हरप्रताप सिंह सिद्धु ने बताया कि नैसले उद्योग में 1200 के करीब कामगार व 231 के करीब स्टाफ कार्यरत है। इन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड वैक्सीन शिविर  18 जून तक लगाया जाएगा। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने 200 आक्सीमीटर भेंट किए। इस मौके पर एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, उद्योग प्रबंधक संजय चौटानी, वित्त प्रबंधक दिवेश, प्रोडक्शन प्रबंधक अखिल कुमार, क्वालिटी प्रबंधक सचिन कुमार व एचआर प्रबंधक वासुदेव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी