जिला कांगड़ा में आज 92 केंद्राें पर चलेगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज 92 टीकाकारण केंद्रों पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल ने कहा सभी लोग इस सुविधा का लाभ लें। इस दौरान लोग कोविड नियमों का जरूर ध्‍यान रखें।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:03 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज 92 केंद्राें पर चलेगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान
जिला कांगड़ा में आज 92 टीकाकारण केंद्रों पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज 92 टीकाकारण केंद्रों पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने कहा सभी लोग इस सुविधा का लाभ लें। इस दौरान लोग कोविड नियमों का जरूर ध्‍यान रखें। जिला कागड़ा में वीरवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, सीएचसी खैरा, पीएचसी गढ़, पीएचसी नौरा, एचएससी मालग डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, एचएससी रोड़ी कोड़ी, एचएससी चुधेड़, एचएससी टीपरी, सीएचसी पीरसलूही, एचएससी कलोहा, फतेहपुर में सीएच फतेहपुर, सीएच रैहन, सीएचसी रे, जीएसएस राजा का तालाब, जीएसएस धमेटा, जीएसएस रीढ़ी, गंगथ ब्लाक में सीएचसी खैरियां, सीएचसी गंगथ में टीकाकरण होगा।

इसके अलावा पीएचसी सदवां, जीएसएस बढवार, जीएसएस रिट, सीएच नुरपुर, गोपालपुर के रोटरी भवन पालमपुर, पीएचसी मनियारा, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, एचएससी पत्ती, एचएससी चांदपुर, एचएससी जिया, चांदपुर तथा चच्चिया, इंदौरा ब्लाक के इंदौरा, बडूखर, कुलाहरा, मियानी, घोरन, मकरोली, ज्वालामुखी में ज्वालामुखी, देहरा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

मझीण, हरिपुर, कुटियारा, पाइसा, सिल्ह तथा महाकाल ब्लाक में बीड, तरमेड़, नलहोटा, बडियां, चढियार, टिंबर बुहाना इसी तरह से नगरोटा बगवां ब्लाक में नगरोटा बगबां, चामुंडा, पठियार, बुनेहड़, लिल्ली, रमेहड, सुनेहड़, बड़ाई, शाहपुर में रेहलू, राजोट, मनई, सुदेड़, शाहपुर,धर्मकोट, सामुदायिक हाल धर्मशाला, थुरल ब्लाक में थुरल, लंबागांव, रोपड़ी, डगोह, बालकरूपी, लाइब्रेरी टांडा तथा त्यारा ब्लाक में टंडन कलब कांगड़ा, खोली, गालियां, दाड़ी, इच्छी तथा डगवार में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

आइजीएमसी, डीडीयू, केएनएच, टाउनहाल, बालगंज, अनाडेल, जुब्बल सराय, विकासनगर, कसुम्पटी, मशोबरा, चायली मिडल स्कूल, गुम्मा,  जुब्बड़हट्टी, कोटी, एचपीयू, केल्टी, कोटखाई, सरस्वती नगर, जुब्बल, खोलीघाट, कांगल, खोनी, रोहड़ू, पुजारली, सैंज, नेरवा, चौपाल, कुपवी, मड़ोग, थरोच, भारनू, ठियोग, बालगर, सुन्नी, घैणी, चिडग़ांव, जांगला, धगोली, सराहन, तकलेच, दत्तनगर, झाकड़ी व आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

सोलन में यहां दी जाएगी डोज

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन, राधा स्वामी सत्संग केंद्र रबौन, सिविल अस्पताल धर्मपुर, नालागढ़, बद्दी, कंडाघाट, चायल, सायरी, अर्की, कुनिहार, ईएसआइ परवाणू, दाड़लाघाट, पीएचसी धुंदन,  दिगल, स्वराजमाजरा, घणागुघाट, एचएससी शालाघाट व राजपुरा में वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी