Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज 47 केंद्रो में चलेगा कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण अभियान

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में अलग अलग 47 केंद्रों में आज 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सभी लोग टीकाकरण की सुविधा का लाभ लें।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:21 AM (IST)
Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज 47 केंद्रो में चलेगा कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण अभियान
कांगड़ा में आज 47 केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में अलग अलग 47 केंद्रों में आज 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सभी लोग टीकाकरण की सुविधा का लाभ लें। सभी कोविड-19 को लेकर सतर्क व जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि जिला में पहले के मुकाबले प्रतिदिन आने वाले संक्रमित रोगियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्कता जारी रखें और कोविड-19 नियमों की अवहेलना न करें। लगातार कोविड-19 नियमों की पालना सुरक्षा के लिए जरूरी है। दो गज दूरी रखें, बार बार हाथों को साबुन से धोते रहे और सैनिटाइज करते रहें। सबसे जरूरी मास्क जरूर पहनें, बिना मास्क के न रहें यह खतरनाक हो सकता है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों से भी दूर रहें। यह आपकी व दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

इन केंद्रों में होगा टीकाकरण

सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, नूरपुर, इंदाैरा, ज्वालामुखी, बैजनाथ, शाहपुर,थुरल व जयसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा, रक्कड़, गंगथ, हरिपुर, नगरोटा सूरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह, ढलियारा, जसूर, नागनपट्ट व तक्कीपुर, हेल्थ सब सेंटर खुरल, सलोह, चौकी, लरूहूं, ढक, दियाल,स्थाना, जिया, बकरवां, मलहाड़ी, गदियाडा, उतराला, भदरेहनां, कनारथू, बलधर, वीरता, शिल्ला व बगली। एमसीएच संदवां गोपालपुर, बनूरी, तियारा, टंडन क्लब कांगड़ा, सामुदायिक भवन धर्मशाला, रोटरी भवन पालमपुर में टीकाकरण होगा।

ऊना जिला में आज इन केंद्रों में होगा टीकाकरण

ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना सीएचसी बसदेहड़ा, सब सेंटर रक्कड़, सब सेंटर मलाहत, भडोलियां कलां,  कोटला कलां, बसोली, टक्का, चताड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, सब सेंटर बदोली, बडसाला, पनोह, त्यूड़ी, बंगाणा ब्लाक : स्वास्थ्य उपकेंद्र बल्ह, बौल, बिहडू, धूंधला, पिपलू, जसाणा, जोल, स्वास्थ्य उपकेंद्र तनोह हरोली ब्लाक : सीएचसी कुंगड़त, सिविल अस्पताल हरोली, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी पंजावर, सीएचसी भदसाली, गगरेट ब्लाक : सिविल अस्पताल गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, अंब ब्लाक : सिविल अस्पताल अंब, सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अकरोट, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चुरुडू, पीएचसी डी/एम पीएचसी चकसराय, स्वास्थ्य उपकेंद्र ठठल में टीकाकरण होगाा।

chat bot
आपका साथी