Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 157 केंद्रों में होगा कोविड-19 टीकाकरण

Covid Vaccination Centers जिलेभर में 157 टीकाकरण केंद्रों में आज कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल ने कहा जिलेभर में स्थापित टीकाकरण केद्रों में सभी पात्र लोग दूसरी डोज लगाएं। उन्होंने कहा टीकाकरण ही बचाव है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:48 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 157 केंद्रों में होगा कोविड-19 टीकाकरण
जिलेभर में 157 टीकाकरण केंद्रों में आज कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिलेभर में 157 टीकाकरण केंद्रों में आज कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल ने कहा जिलेभर में स्थापित टीकाकरण केद्रों में सभी पात्र लोग दूसरी डोज लगाएं। उन्होंने कहा टीकाकरण ही बचाव है और सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना करें। जिला में 451 मामले सक्रिय हैं। इसलिए सभी एहतियात रखें अभी तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें व आसपास के लोग जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगाई है उन्हें डोज लगाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में आज भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, रझूं, नौरा, दरंग, ननाओ, मारंडा, फरेड़, जैंद, डरोह, बलोटा, बोदा, भाडलदेवी, चौकी, भदरोल, डाडासीबा, टैरेस, गरली, कस्बा कोटला, ढलियारा, परागपुर, रक्कड़, नैहरनपुखर, पीरसलूही, चौली, चनौर, मलोट, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, भरमाड़, लारथबाड़ी, हटली, बड़ी बतराहन, जगनोली, खेर, समलेट, ढोलपुर, नंगल, गंगथ, जसूर, राजा का बाग, काथल, सदवां, कोपड़ा, सुल्याली, टिका नगरोटा, रिन्ना, बरंडा, कोटला मंगवाल, नूरपुर में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इइसके अलावा पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, रक्कड़, मझैरनू, मलहूं, जंडपुर, अवैरी, राजपुर, लोहना, इंदौरा, हगवाल, विक्रम बत्रा कालेज पालमपुर, डाह कुलाड़ा, बलीर, मोहटली, शेखुपुर, बकराड़वां, भोग्रवां, ज्वालामुखी, देहरा, खुंडियां, बनखंडी, घलौर, कुटियाड़ा, कमलोटा, भटोली फकोरियां, डोल, बैजनाथ, चढ़ियार, बीड़, पपरोला, महाकाल, नलहोता, सकरी, मझेड़ा, सेहल, डूहक, नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुंडा, कलेड, छूघेरा, कोठियां, सिहूंड, उथड़ाग्रां, बरवाला, पठियार, अरला, टोरू, खरोटा, पनालथ, नगरोटा सूरियां, जवाली, कोटला, भाली, सकरी, घाड़ जरोट, शाहपुर, सल्ली, महेरना, लपियाणा, भनाला, बदियाड़ा, सुधेड़, ओडर, नेरटी, भटेच्छ, फरसेठगंज, भित्तलू, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, हारसी, आशापुरी, दाड़ी, लंज, खोली, बीरता, हलेड़कलां, समेला, कुल्थी, बालूग्लोआ, राजल, नंदरूल, टंडन क्लब कांगड़ा, तकीपुर, जलाड़ी, तियारा, लाइब्रेरी टांडा में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।

जिला चंबा में आज यहां होगा टीकाकरण

चंबा। जिला चंबा में आज मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू, मोबाइल टीम भनौता, चनेड़, चमड़ोली, गेला, गनेटी, शक्तिदेहरा, सिल्लाघ्राट, जडेरा, सिविल अस्पताल तीसा, मोबाइल टीम तीसा, पंचायत तीसा, टिकरीगढ़, चरड़ा, देरा, गडफरी, चांजू, थल्ली, दियोला, शानटवारा, टिकरीगढ़, देहरोग, भराड़ा, लेसूई, खुशनगरी, नेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डंडी, ब्रंगाल, वांगल, सिविल अस्पताल सलूनी, किहार, बगी समां, भूनाड़ एमसीएच भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, आंगनबाड़ी केंद्र मलकोता, स्वास्थ्य उपकेंद्र मांधा, औरा, देयोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी, मैहला मोबाइल टीम मंगला, भडीया, कोलका, ककियां, मेहलोह, नीयान, बिहाली, सिविल अस्पताल चुवाड़ी, डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता स्वास्थ्य उपकेंद्र काहरी, पंचायत तुकड़ा, माध्यमिक विद्यालय कमलाडी, बादेरू व सिविल अस्पताल किलाड़ में टीकाकरण होगा।

chat bot
आपका साथी