Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज इन 150 केंद्रों में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान

Kangra Covid Vaccination Centers जिलेभर में आज 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिला कांगड़ा में 150 से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला भर में यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:26 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:26 AM (IST)
Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज इन 150 केंद्रों में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान
जिलेभर में आज 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।

कांगड़ा, संवाद सहयोगी। Kangra Covid Vaccination Centers, जिलेभर में आज 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिला कांगड़ा में 150 से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला भर में यह वैक्सीन लगाई जाएगी। अब हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को 18 से 45 साल के लोग टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिला भर में टीकाकरण हो रहा है। इसके लिए 150 से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं।

उन्होंने बताया कि सीएचसी भवारना, सीएचसी खैरिया, धीरा, सुलह, गढ़ पीएचसी रझूं, पीएचसी नौरा, दरंग, ननाओ, मारंडा, फरेढ़, जैंद, डरोह एचएससी बोदा, चंद्र, घनेटा, परौर, चौकी, काहनपट्ट, चंबी, सीएचसी रक्कड़, पीेचसी ढलियारा, सीएच डाडासीबा, ईएसआइ टैरेस, सीएच गरली, एचएससी टिक्कर, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी परागपुत, एचएससी जंडोर, चनौर, सीएच फतेहपुर, रैहन, पीएचसी राजा का तालाब, धमेटा, सीएचसी रे, पीएचसी भरमाड़, सीएचसी ननगल, सीएचसी बरोट बंसत सीएचसी गलोआ, सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरिया, पीएचसी जसूर, सदवां, बरांडा, बस्सी बजीरा, भडवार, पीएचसी लदरोड़ी, पीएचसी नूरपुर, सीएच नूरपुर अर्बन, एचएससी बडूही, रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़़ी, बनूरी अर्बन, मनियारा, रक्कड़, एचएससी अवेरी में टीकाकरण होगा।

इसके अलावा खलेट, पत्ती, मझेरना, एचएससी घार, एचएससी डाढ, एचएससी चचियां, एचएससी अर्थ, मैंझा, सीएच इंदरा, एचएससी घंडरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी मोहटली, डाह कुलाडा, एचसी तियोड़ा, एचएससी शेखपुरा, एचसी मलारी, सीएच ज्वालामुखी अर्बन, सीएच देहरा अर्बन, सीएचसी हरिपुर, पीएचसी दरकाटा, पीएचसी बनखंडी, पीेचसी डोला खरियारा, सीएच खुंडिया, पीएचसी लगडू, पीएचसी सलिहार, पंचायत घाड़, घुमेर, एचएससी बोहत जगीर, सिहोरपैन, एचएससी भरवारा, पीएचसी थितरी, पंचायत घर मानगढ़, पीएचसी बगोटा, सीएच बैजनाथ अर्बन, सीएच चढियार, सीएचसी बीड़, राह पपरोला अर्बन, पीएचसी सेरिमोलग, पीएचसी मझीन, पीएचसी डियोल, एचएससी गुनेहर, एएससी उस्तेहड़, सुनेहलएचएससी भडियारा, डूहक, ड्रग, धानग, कोठी, हरेर, नलहोता, सीएच नगरोटा बगवां, सीएचसी चामुंडा, सीएचसी बडोह, एचएससी योल अर्बन, एचएससी सिद्धबाड़ी, रमेहड़, लिली, समलोह, पठियार, ठारू, सीएचसी नगरोटा सूरियां, जवाली एमएसएच अर्बन, सीएचसी कुठेड़, एमसीएच कोटला, पीएचसी घारजलोट, पीेचसी धरून, एचएससी नंदपुर, पीएचसी चलवाड़ा, एचएससी हरनोटा, एचएससी धार का कालू, कम्युनिटी हाल, शाहपुर अर्बन, पीएचसी लपियाणा, एचएससी सदूं, एचएससी सराह, रेहलू, प्रेई, ओडर, घरोह, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लंबागांव, पीएचसी बेरी, सीएचसी बेचवाई, पीएचसी जालग, एचएससी जसाई, थाना बड़ग्रां, तक्कीपुर, तियारा, जमानाबाद, हारचक्कियां, एमसीएच इच्छी, तियारा, कछियारी, बीरता, नंदरूल, सुक्कड़, लंज, गाहलियां, दाड़ी, टंडन क्लब लाइब्रेरी टांडा आदि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी