Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 112 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। यहां कोविड नियमों को ध्‍यान में रखते हुए लोगों को वैक्‍सीन लगाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:16 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:16 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 112 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
जिला कांगड़ा में आज 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। यहां कोविड नियमों को ध्‍यान में रखते हुए लोगों को वैक्‍सीन लगाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है। इसमें भवारना ब्लॉक के भवारना, सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, नौरा, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टिक्कर, बीहन, मुहीन, रक्कड़, कस्बा कोटला, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, बीरता, रे, राजा का तालाब, समलेट, धमेटा, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, जसूर, सदवां, लदोड़ी, भडवार, बासा वजीरां, कंडवाल, चौकी, गनोह, मंगवाल, नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के रोटरी भवन पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, कंडवाड़ी, रक्कड़, ठंडोल, सुंगल, चौकी, टांडा, भगोटला, घर थल्ला, इंदौरा  ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, गंदरान, डाह कुलारा, टियोरा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, देहरा, हरीपुर, पाकलोह, बोहल जागीर, सिहोरबल्ला, फकेड़, सुरानी, लंघा, सिल्ल, बने दी हट्टी, रेंन्टा, शिवनाथ, महाकाल ब्लॉक के तरमेहड़, बैजनाथ, महाकाल, पपरोला, पनाजला, चढ़ियार, धानग, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा, चामुंडा, निओंडा, मस्सल, मलां, धलूं पटियालकड़, घरीण, राम मंदिर टीका बनी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बनटुनगली, नगरोटा सूरियां, चलवाड़ा, जियोर, अमनी, भलूं, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आइटीआइ, भनाला, बैदी, ओडर, घरोह, अनसूई, बारांज, तोतारानी, सामुदााियक हॉल ठेर, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के बछवाई, जयसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, रोपड़ी, बागकुलजा, काथला, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, सामुदायिक भवन गगल, दाड़ी, भंगवार, बारी हलेर, तरसूह, देहरियां, लंज, सोकनी दा कोट, ढगवार, पतेहड़ पासू, खनियारा स्थित अंबेदकर हॉल, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

chat bot
आपका साथी