जिला कांगड़ा में आज इन 100 केंद्रों पर किया जाएगा कोविड-19 वैक्‍सीन टीकाकरण

Covid Vaccination Centers कोरोना महामारी के बचाव के लिए जिला कांगड़ा में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 100 केंद्रों में टीकाकरण होगा। इन 100 टीकाकरण केंद्रों में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:54 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज इन 100 केंद्रों पर किया जाएगा कोविड-19 वैक्‍सीन टीकाकरण
जिला कांगड़ा में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 100 केंद्रों में टीकाकरण होगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, कोरोना महामारी के बचाव के लिए जिला कांगड़ा में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 100 केंद्रों में टीकाकरण होगा। इन 100 टीकाकरण केंद्रों में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सुबह 10 बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके तहत स्थापित किए गए केंद्रों में स्वास्थ्य खंड भवारना ब्लाक में भवारना, सुलह, धीरा, जैंद, दैहण, खरोठ, मालग, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, ढलियारा, परागपुर, गरली, बाथू, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, गोलवां, ठेर, बडियाली, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, खैरियां, जसूर, सदवां, बडूही खास, कंडवाल, सुखहार, लदोड़ी, सुलियाली, नूरपुर में टीकाकरण होगा।

इसके अलावा गोपालपुर ब्‍लाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, मनियाड़ा, रक्कड़, दरगील, गुजरेहड़ा, लाहला, सुंगल, कुकैना, खलेट, मैंझा, इंदौरा  ब्लॉक के  इन्दौरा, हगवाल, इंदपुर, काठगढ़, कंगरेरी, ठाकुरवां, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, घलौर, कमलोटा, बारीकलां, बोहन बाटी, कुंडलीहार, हरिपुर, घाड़, मुहल, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, चढ़ियार, पपरोला, सकड़ी, बीड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, झियोल, बड़ोह, सदूं बडग्रां, सुन्ही, चामुण्डा, मूमता, मुंदला, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के नगरोटा सूरियां, शिवा पब्लिक स्कूल बही पठियार में वैक्‍सीन दी जाएगी।

कलदूं, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आइटीआइ, लॉज धर्मकोट (केवल होटल व्यवसायी), झरेड़, मनेड़, लपियाणा, डोहब, दुरगेला, सराह, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, रोपड़ी, हलेर, बराम, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, गाहलियां, बलोल, वीरता, मटौर, कोहाला, जसाई, ढ़गवार, भाटी, दाड़ी, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

शिमला में यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। आइजीएममसी, डीडीयू, केएनएच, टाउनहाल, छोटा शिमला स्कूल, कुमार हाउस, अनाडेल, बालूगंज, जुन्गा, मशोबरा, धामी, कोटी, रामनगर, बियाचड़ी, हिमरी, कोटखाई, सरस्वतीनगर, जुब्बल, बाधल, कुमारसैन, मधावनी, ननखड़ी, बेलपुल, रोहड़ू, टिक्कर, नसारी, बराल, धराड़ा, पुजारली, नेरवा, चौपाल, कुपवी, गुम्मा, रूसलाह, लानी, जिंकपुल, बानी, ठियोग, बरोग, जेजहार, सुन्नी, चिडग़ांव, बडिय़ारा, क्वार, गोपालपुर, घानवी, खनेरी और ज्यूरी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

ऊना में यहां होगा कोविड टीकाकरण

ऊना। सीएचसी बसदेहड़ा, पीएचसी देहलां, एचएससी छत्रपुर, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब, पीएचसी चुरुडू, एचएससी चाहबाग, एचएससी नैहरियां, एचएससी जगन्नाथ मंदिर, सीएचसी बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी रायपुर मैदान, एचएससी जौल, एचएससी बडूही, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीएसएसएस भंजाल, जीडीसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, सीएचसी हरोली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढेड़ा, एचएससी बालीवाल व राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी में टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी