Kangra Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 87 केंद्रों में होगा टीकाकरण

Kangra Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज 87 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सिहत अन्य 87 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:15 AM (IST)
Kangra Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 87 केंद्रों में होगा टीकाकरण
जिला कांगड़ा में आज 87 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Kangra Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज 87 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सिहत अन्य 87 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस टीकाकरण सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कोविड-19 नियमों की पालना करने और घरों में रहने की सलाह दी है।

सिविल अस्पताल भवारना, सीएचसी खैरा, सुलह, धीरा, पीएचसी मारंड़ा, गढ़, हेल्थ सब सेटर चौकी, चंबी, सिविल अस्पताल डाडासीबा, गरली, सीएचसी रक्कड़, पीएचसी सुनेहत, ढलियारा, टैरेस, सीएचसी पीर सलूही, हेल्थ सब सेंटर नलसूही, जंडोर, बढ़ल, सिविल अस्पताल फतेहपुर, रैहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, राजा का तालाब, सिविल अस्पताल नूरपुर, पीएचसी रिन्ना, लदौड़ी, हेल्थ सब सेंटर सुखार, औंद, सिविल अस्पताल पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, बनूरी, हेल्थ सब सेंटर सिद्धपुर, नागटा, नचीर बंदला, ग्राम पंचायत पढ़ियारखर, हेल्थ सब सेंटर लाहला, दियोग्रां, सिविल अस्पताल इंदौरा में टीकाकरण अभियान चलेगा।

इसके अलावा हेल्थ सब सेंटर मंढोली, सिविल अस्पताल ज्वालामुखी, देहरा, हेल्थ सब सेंटर सलियार, भडवार, धनोट, सिहोरपाई, भटोली फकोरियां, घेर, हेल्थ सेंटर मूहल, डोल, एसएसबी सपड़ी, पीएचसी महाकाल, सिविल अस्पताल बैजनाथ, चढ़ियार, आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला, पीएचसी मोलग, सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंड़ा, हेल्थ सब सेंटर ठारु, भदरेहड़, पीएचसी दुराना, हेल्थ सब सेंटर बलदोहा, हेल्थ सेंटर हरसर, हेल्थ सब सेंटर पनालथ, सिविल अस्पताल शाहपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, हेल्थ सब सेंटर मकरोटी, रेहलू, भितलू, कुठमां, लदबाड़ा, सराह, डंढब, एचआरटीसी धर्मशाला, सिविल अस्पताल थुरल, जयसिंहपुर, पीएचसी रोपड़ी, कोटलू, हेल्थ सब सेंटर बेराघट्टा, बाड़ा, तियारा, पीएचसी दाड़ी, खनियारा, हेल्थ सब सेंटर सुक्कड़, सिविल अस्पताल कांगड़ा, लाइब्रेरी टांडा, सेना अस्पताल योल में भी लोगों को वैक्‍सीन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के लिए अन्य राज्यों के निजी अस्पतालों की सेवा भी लेगी सरकार, अनाथ बच्‍चों को आर्थिक मदद

यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले, हिमाचल में पीक पर पहुंचा कोरोना का ग्राफ, कोरोना कर्फ्यू में बदलाव पर भी दिया बयान

यह भी पढ़ें: कैसी चल रही ऑनलाइन पढ़ाई, हिमाचल में अभिभावकों से फीडबैक लेगा शिक्षाा विभाग, मई में होगी ई पीटीएम

यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच बंदरों के व्‍यवहार में आया बदलाव, शहर से गांव की ओर चले, पढ़ें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी