Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 101 केंद्रों में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में 101 विभिन्न केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सहित एक सौ एक विभिन्न केंद्रों में आज टीकाकरण सुविधा का लाभ जिला कांगड़ा की जनता ले सकती है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:02 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:02 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज 101 केंद्रों में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान
जिला कांगड़ा में 101 विभिन्न केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में 101 विभिन्न केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने  बताया कि क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सहित एक सौ एक विभिन्न केंद्रों में आज टीकाकरण सुविधा का लाभ जिला कांगड़ा की जनता ले सकती है। इसमें सिविल अस्पताल भवारना, सीएचसी खैरा, सुलह, धीरा, पीएचसी डरोह, गढ़, रझूं, द्रंग, मारंड़ा, ननाओं, फरेड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र बोदा, भौरा, भाडल देवी, भदरोल, सिविल अस्पताल डाडासीबा, गरली, सीएचसी रक्कड़, कस्बा कोटला, पीएचसी परागपुर, टैरेस, हेल्थ सब सेंटर बरहूं, बे, जीपीएस राजपूतां, सिविल अस्पताल फतेहपुर, रैहन, पीएचसी राजा का तालाब, हेल्थ सब सेंटर भरमाड़, लरहूं, धौलपुर, लोहारा, सिविल अस्पताल नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, सदवां, सीएचसी खैरियां, सिविल अस्पताल पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, बनूरी, हेल्थ सब सेंटर डाढ़, राख, सीएसआइआर आइएचबीटी पालमपुर में टीका लगेगा।

यह भी पढ़ें: कांगड़ा में मां की मृत्यु के पांच दिन बाद कोरोना ने बेटे की भी ले ली जान, टांडा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: अस्‍पताल देरी से जाने और लक्षणों की अनदेखी के कारण गंभीर हालत में पहुंच रहे मरीज, जानिए विशेषज्ञों की राय

इसके अलावा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बंडू, हेल्थ सब सेंटर मैंझा, रजेहड़, टांडा, सिविल अस्पताल इंदौरा, हेल्थ सब भौरन, मंड मियाणी, सीएचसी खुंड़ियां, पीएचसी लगडू, हेल्थ सब सेंटर बोहण भाटी, महादेव, सिल्ह, पीएचसी महाकाल, सिविल अस्पताल बैजनाथ, चढ़ियार, आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला, पीएचसी सकड़ी, पीएचसी मंझीण, ढलपनगर, सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंड़ा, सीएचसी बड़ोह, हेल्थ सब सेंटर बलधर, कंड बधेरियां, सीएचसी नगरोटा सूरियां, सिविल अस्पताल जवाली, कोटला, हेल्थ सब सेंटर पनाहथ, बनतुंगली, सिविल अस्पताल शाहपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, हेल्थ सब सेंटर नेरटी, बसनूर, फरसेठगंज, सुधेड़, मनाल, सकोह, क्यारी, एचआरटीसी धर्मशाला, सिविल अस्पताल थुरल, जयसिंहपुर, पीएचसी लंबागांव, जालग, हेल्थ सब सेंटर पालमपुर, डूहक, हारसी, पीएचसी तियारा, दाड़ी, सीएचसी लंज, पीएचसी बगली, माेरथ जसाई, मंदल, खनियारा, हेल्थ सब सेंटर नंदरूल, सिविल अस्पताल कांगड़ा, लाइब्रेरी टांडा, एमएच योल व पालमपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना को हराने लगा हौसला, हिमाचल में कर्फ्यू के दौरान स्‍वस्‍थ होने की दर 75.50 फीसद हुई, देखिए आंकड़े

chat bot
आपका साथी