Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 64 केंद्रों में होगा कोविड-19 वैक्‍सीन टीकाकरण

Covid Vaccination Centers उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 64 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए है। टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:03 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 64 केंद्रों में होगा कोविड-19 वैक्‍सीन टीकाकरण
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कांगड़ा में बुधवार को 64 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 64 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

बुधवार को भवारना ब्लाक के भवारना, खैरा, सुलह, धीरा, फरेढ़, जैंद बलोटा,  डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस,  फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, गरान, सथाना, लोहारा, हटली, दीनी, गंगथ ब्लाक के गंगथ, जसूर, बासा वजीरां, हटली जम्बाला, सिम्बली, सुकहार, अटारा, नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, इंदौरा  ब्लॉक के  इंदौरा  हगवाल, मलारी, सीरत, ज्वालामुखी  ब्लॉक के ज्वालामुखी, कुन्डलीहार, अधवानी, महादेव, पीहरी, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, पपरोला में टीकाकरण होगा।

इसके अलावा मोलग, गुनेहड़, महाकाल, सेहल, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, नरवाणा खास, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बट्ट, हवाल, ढन्गर, कोटला दुराणा, शाहपुर ब्लॉक के  शाहपुर,  सनौरा, बसनूर, भरूप लाहड़, भनाला, मकरोटी, रैत, सामुदायिक भवन धर्मशाला,  थुरल ब्लॉक के थुरल, हारसी, केलान, बछवाई, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी और टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

ऊना में आज यहां लगेगी वैक्सीन

ऊना जिला में 19 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। राधास्वामी सत्संग घर ललड़ी, सीएचसी दुलैहड़, जीएसएसएस बढेड़ा, पीएचसी पंजावर, पीएचसी रायपुर मैदान, एचएससी अंबेहड़ा, एचएससी पिपलु, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, राधास्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चौक, जीएसएसएस भंजाल, जीएसएसएस बढेड़ा राजपूतां, पीएचसी मरवाड़ी, राधास्वामी सत्संग घर अम्ब, पीएचसी चकसराय, एचएससी नेहरी, एचएससी बेहड़ बटेहड़ में कोविड टीकाकरण होगा।

सोलन में आज यहां लगेगी वैक्सीन

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, ईएसआइ चंबाघाट, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन, राधा स्वामी सत्संग केंद्र रबौन, सिविल अस्पताल धर्मपुर, ईएसआइ परवाणू, सिविल अस्पताल नालागढ़, सिविल अस्पताल बद्दी, सिविल अस्पताल कंडाघाट, चायल, सायरी, अर्की, कुनिहार, ईएसआइ दाड़लाघाट व सिविल अस्पताल चंडी।

chat bot
आपका साथी